दिनेश साहू चारामा :- अंचल में इन दिनों काफी संख्या में जंगली भालूओं के आ जाने से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है ब्लॉक के किसी न किसी गांव में हर दिन भालुओं के आवागमन को लेकर चर्चा हो रही है जंगली भालुओं ने कई बार क्षेत्र के ग्रामीणों पर हमला भी किया है जिसमें कुछ लोग घायल हो गए तो कुछ लोगों को भालू के हमले के बाद जान भी गंवानी पड़ी है।
क्षेत्र में अब दिन ब दिन भालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है जिसके कारण जंगली भालू अब जंगलों को छोड़कर गांव एवं शहरों की ओर अपने भोजन के लिए शिकार की तलाश में लगे हुए हैं ग्रामीण क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद अब जंगली भालू शहरों की ओर बढ़ रहे हैं जिला मुख्यालय कांकेर मे तो अब दिन में भी रहवासी क्षेत्रों में किसी भी समय भालूओं को घूमते फिरते हुए देखा जा सकता है शायद अब जंगली भालूओं को भी लोगों के बीच जैसे रहने की आदत सी पड़ गई है इन सबके बीच अब खबर मिल रही है कि चारामा के भी गली मोहल्लों में जंगली भालू को घूमते हुए देखा जा सकता है कुछ दिनों पहले ही नगर पंचायत चारामा के थाने के बगल से गुजरने वाली गली में रात को भालू को घूमते हुए देख वार्डवासी सहमे हुए नजर आ रहे थे जिसके कुछ दिन के बाद नाकापारा में मुख्य मार्ग को पार करके भागते हुए जंगली भालू को देखा गया है और अब रविवार को मध्य रात्रि के समय अपने भोजन के लिए शिकार की तलाश में जंगली भालू को सदर बाजार के सूनसान सड़क पर बेखौफ़ घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है जिसके बाद से ही वार्ड के लोग भयभीत दिखाई पड़ रहे हैं रात्रि के समय शहर में बेखौफ़ घुमने वाले भालू से बचने आसपास के लोगों को जागरुक रहने की अपील की जा रही है ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके । फिलहाल जंगली भालू के द्वारा नगर में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुँचाया है वहीं वन विभाग की ओर से भालू के वर्तमान लोकेशन की जानकारी नहीं मिल पाई है ।
Tags
ब्रेकिंग