RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल :- 23 नवंबर 2023 शा.उच्चतर माध्यमिक शाला/शा.पूर्व मा.शाला/प्राथ.शा.मेडो के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 22/11/2023 बुधवार को बाल आनंदम मेला का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्री हेमंत श्रीवास्तव व मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.कोसरे,मेहर सिंह कोमरा ग्राम पटेल के साथ साथ अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति हायर सेकंडरी स्कूल मेडो श्री रमेश दुग्गा अध्यक्ष शाला प्रबंधन और विकास समिति पूर्व माध्यमिक शाला मेडो के उपस्थिति में माँ शारदा के प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बाल मेला में विशेष रूप से खेलों का आयोजन किया, जिसमें प्राथमिक स्तर में जलेबी दौड़, गुब्बारा फोड़।*माध्यमिक स्तर में* बोरा दौड़,गुब्बारा फोड़, *हायर सैकेंडरी स्तर में* गुब्बारा खेल, कुर्सी दौड़ शामिल रहा इसके साथ साथ कार्यक्रम का विशेष आकर्षण का केंद्र विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं से बनाया गया पकवान था, जिसे उन्हें क्रय करना था, तरह तरह के व्यंजन देखकर मेले सी स्थिति निर्मित हो गई। खंड शिक्षा अधिकारी जी के स्टाल का निरीक्षण कर व्यंजन का आनंद के साथ प्रशंसा कर संबंधित स्टॉल को 201/ रुपए का पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किए। पालक अभिभावक क्षेत्र से आये लोगों व शिक्षक- शिक्षिकाओं साथ ही विद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा बनाए पकवान का आनंद उठाये।खंड शिक्षा अधिकारी जी को अपने बीच खुशनुमा वातावरण में पा कर विद्यार्थी आनंद की अनुभूति कर रहे थे।एस पी कोसरेे जी ने कार्यक्रम प्रशंसा करते कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थी में कौशल का विकास, समन्वय और टीम वर्क के गुण विकसित होते है जो कि बहुत जरूरी है,उन्हीं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज और नवोदय परीक्षा के संबंध में शिक्षक से चर्चा कर कार्य करने के निर्देश दिए।संकुल प्राचार्य संकुल मेडो प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव ने कहा कि इस उम्र के बच्चो में बहुत ज्यादा ऊर्जा होती है, इस तरह के आयोजन से उनकी ऊर्जा सही दिशा में निकलती है, ये बहुत जरूरी है विद्यार्थी को तनाव से मुक्त रखा जाय। इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियो में कल्पना शीलता, नवाचार आत्मविश्वास, कार्यकुशलता में वृद्धि होती है। कार्यक्रम आयोजन पर शाला नायक आकाश नेताम संस्था के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं धन्यवाद देते हुए दिन भर के गतिविधि को यादगार बताया। कार्यक्रम का समापन और आभार प्रदर्शन श्री मेहर सिंह कोमरा प्रधान अध्यापक पूर्व माध्यमिक शाला मेडो ने किया।
प्राथमिक स्तर पर अब तक सभी प्रतियोगिता के विजेता को राधा कृष्ण प्रतियोगिता कु. प्रथम दिव्या, द्वितीय कु. परी, जलेबी दौड़ प्रथम अमिला, माध्यमिक स्तर पर राधा कृष्ण प्रतियोगिता प्रथम रेनू, द्वितीय डिंपल, बोरा दौड़ में प्रथम राकेश शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुर्सी दौड़ में प्रथम मीनाक्षी, द्वितीय पूर्णिमा गिल्ली डंडा में प्रथम राहुल गुब्बारा दौड़ में रुद्र प्रताप,जागेश्वर , कोमल।
राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम पायल, द्वितीय अमित, तृतीय भूमिका
वॉलीबॉल प्रतियोगिता
कक्षा 12वीं प्रथम कक्षा दसवीं द्वितीय
मतदाता जागरूकता निबंध लेखन प्रतियोगिता
प्रथम हेमलता , द्वितीय पायल जैन को पुरस्कार दिया गया।सभी विद्यार्थी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती उषा तारम, तृप्ति गजभिए, मधुलता चंद्राकर सुरेश नाग व्याख्याता, भागीरथी बोगा व्यायाम शिक्षक, सरस्वती कोमरा सहायक शिक्षक विज्ञान, राजमाला देवनाथ, विनिता जैन अतिथि शिक्षक केसर सिन्हा वैकल्पिक शिक्षक, लक्ष्मीकांत साहू सहायक शिक्षक 02,श्रीमती रजमोतिन दर्रो, श्री मेर सिंह कोमरा प्रधान अध्यापक पूर्व माध्यमिक शाला मेडो, नंदू राम दुग्गा, गिरजा शंकर सिन्हा, आकाश यदु शिक्षक, श्रीमती सुमित्रा बघेल प्रधान अध्यापक कन्या प्राथमिक शाला मेडो, शेरसिंह कोडोपी, अनिल गायकवाड सहायक शिक्षक खामेश्वर गावड़े सभी का विशेष योगदान था। कार्यक्रम का संचालन अनिल साहू व्याख्याता वाणिज्य ने किया।
Tags
शिक्षण