मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर - विकास खंड अंतर्गत ग्राम चवांड में कलार समाज द्वारा ब्लॉक स्तरीय अपने ईष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई, वही समाजिक महिलाओ द्वारा गांव में कलश यात्रा निकाली जो गाँव मुख्य मार्गो से गुजरते हुये सभा स्थल पहुंची, जहाँ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रत्याशी आशाराम नेताम थे, अध्यक्षता समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राधिका सुरोजिया ने किया विशेष अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती, कलार समाज जिला कोषाध्यक्ष रवि लाल कुंवर, सरपंच खम्मन कांगे थे l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि आशाराम नेताम ने भगवान के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि वे हैहय वंश के राजा थे उनकी माँ रानी पद्मिनी औऱ पिता राजा कृतवीर्य थे l सही भगवान दत्तात्रेय के अनन्य भक्त थे l अपने तप के बल पर कई वरदान प्राप्त किया था, उनके एक हजार अक्षोहिणी सेना थी l उन्होंने कहा सहस्त्र अर्जुन भगवान विष्णु के चक्र के अवतार थे l चक्र में हजार आरे होते हैं इसलिए उनके एक हजार हाथ थे l कहा जाता हैं कि उनकी राजधानी नर्मदा नदी के किनारे महिष्मती थी जो वर्तमान में मध्यप्रदेश के महेश्वर नगर हैं, वही लोगो को भगवान सहस्त्र अर्जुन के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुये समाज में एकजुटता बनाये रखने का कि अपील की l वही सभा को अन्य वक्ताओ ने भी सम्बोधित किया l
वही समाजिक बच्चों के द्वारा विविध कार्यक्रम भी किया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरुष्कार प्रदान किया साथ ही प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में विशेष रूप से समाज के ब्लॉक उपाध्यक्ष परस नेवला, नागेंद्र सुरोजिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय जूर्री, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि कुशल नेताम, मंडल कोषाध्यक्ष हेमंत साहू, कोमल नेवला, रिखोराम जैन, सहित ग्रामवासी व ब्लॉक भर के स्वजातीय बंधुओ उपस्थित थे l
Tags
जयंती