अधिकारी, कर्मचारी प्रकोष्ठ ने ग्राम उड़कुड़ा में दीपावली मिलन समारोह का किया आयोजन, प्रतिभा वान‌ छात्र छात्राओं का भी किया गया सम्मान.........छत्तीसगढ़ समाचार TV

 दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- दीपावली के पावन अवसर पर ग्राम उड़कुड़ा के ठाकुर पारा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कर्मचारी प्रकोष्ठ की ओर से दीपावली मिलन समारोह एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री फकीर राम साहू जी,विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत उड़कुड़ा की सरपंच श्रीमती प्रमिला वीरेंद्र तारम,कर्मचारी प्रकोष्ठ के संरक्षक श्री बलवंत जुर्री प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरी, अध्यक्ष श्री जहेंद्र तारम के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ । वर्तमान में केवल ग्राम ठाकुर पारा उड़कुड़ा में कुल 105 अधिकारी कर्मचारी शासकीय विभागों में कार्यरत हैं,जिन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत अधिकारी,कर्मचारियों का सम्मान एवं दिवंगत कर्मचारियों के पत्नियों का भी सम्मान किया गया। सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा हमारे नवयुवक साथियों एवं विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को अपने अनुभव साझा किए जिससे स्कूली बच्चों को मार्गदर्शन मिल सके । सभी शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने आने वाले भविष्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां, परीक्षा में उत्तीर्ण होने के टिप्स, इंटरव्यू में जाने के लिए बहुत ही प्रेरणादायक जानकारी दिये। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शिक्षा का विशेष महत्व बताया,माताओं को विशेष करके अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। विशेष अतिथि ने भी अपने उद्बोधन में सभी कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों को बधाई दिए। उद्बोधन पश्चात बच्चों के रिकॉर्डिंग डांस का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को नगद‌ पुरस्कार कर्मचारी प्रकोष्ठ के द्वारा प्रदान किया गया। इसी क्रम में कक्षा आठवीं,दसवीं एवं बारहवीं की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सिविल जज श्री कमलेश जुर्री ने 25 नग कुर्सी एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत श्री कुशल साहू के द्वारा दो नग कारपेट ग्रामवासियों को भेंट किए,जिसका उपयोग ग्रामीणों के द्वारा निशुल्क किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विनोद जुर्री,पंचायत सचिव निखलेश यादव एवं अधिवक्ता श्री देवेन्द्र यादव लगातार लगे रहे। मंच संचालन श्री‌ देवेन्द्र यादव व सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शंकर दास नागवंशी,पुनेश उईके ने किए इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक गण ,कर्मचारी प्रकोष्ठ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post