नरहरपुर नगर के अलावा अंचल में धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया, लोगो ने की खरीदारी, बाजार में रही रौनक.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर-10 अक्टूबर शुक्रवार को छोटी दिवाली धनतेरस का पर्व नगर के अलावा अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l शाम को महिलाओ ने अपने घर आँगन में रंगोलो बनाकर घर को दीपक से रोशन कर पूजा अर्चना किये वही धनतेरस के चलते बाजार में भी अच्छी रौनक रही l धनतेरस के लिए खरीददारी करने ग्रामीण अंचल के लोग सुबह से पहुँचे थे, व्यापारियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने अपने अपने दुकानों के सामने विशेष साज सज्जा कर पंडाल लगवाएं थे।
धनतेरस की खरीदारी करने वाले लोगो में काफ़ी उत्साह देखने को मिला l ज्वेलरी दुकान, बर्तन दुकान, इलेक्ट्रिकल दुकान, फर्नीचर, दोपहिया वाहनों शो रूम में खरीददारों के भीड़ जुटी रही l पूजन सामग्री विक्रेता चम्पू सिन्हा ने बताया की धनतेरस में ज्यादातर लोग श्रीयंत्र, कुबेर यन्त्र, कमल कट्टा, गोमजी चक्र, मोती घंटी, पितल के दीपक, पीतल से बनी लक्ष्मी जी मूर्ति, व पूजन सामग्री की खरीददारी की l वही बर्तन व्यवसायी मनोज व रोहित साहू ने कहा की इस वर्ष धनतेरस व्यवसाय अच्छी रही धनतेरस में अधिकतर लोग पीतल, स्टील, कांश के बर्तन के अलावा क्राकरी आयटम की बिक्री हुई l वही ग्रामीण क्षेत्र से खरीदी करने आये मनोज कुंजाम, दीपक कोर्राम, नरोत्तम कांगे, शिवराम सुरोजिया ने कहा की धनतेरस की खरीददारी को शुभ माना जाता हैं इसलिए आज यहां खरीदी करने आये हैं, सोना चांदी व्यापारी पप्पी संचेती ने कहा की धनतेरस पर्व में सोने चांदी के विभिन्न प्रकार के आभूषण की खरीदारी की जाती है इसके साथ ही चांदी सोने की लक्ष्मी जी की मूर्ति, सिक्के, हार चैन पायल कंगन की बिक्री होती है इस पर्व पर सोना चांदी खरीदना शुभ माना गया हैं, वही इलेक्ट्रोनिक सामानो की लोगो ने जमकर ख़रीदारी की वही टू व्हीलर शो रूम में लोगो की खासी भीड़ रही शो रूम संचालक प्रकाश साहू, किरण साहू ने बातया की इस धनतेरस में गाड़ियों की बिक्री हुई अन्य वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष गाड़ियों की बिक्री कम रही धनतेरस पर्व के लिए भरपूर स्टॉक उपलब्ध था l खरीददारी करने पहुँचे निर्मला सिन्हा, मोना साहू, सीमा मंडावी, हेमा निषाद ने कहाँ की खरीददारी करने के लिए शुभ मुहूर्त धनतेरस का इंतजार कर रहे थे कपड़ा दुकानों में भी लोगो ने जमकर खरीददारी की वही फटाको का बाजार भी शाम को गर्म रहा बड़ी सख्या में बच्चे अपने पालको के साथ फटाका की खरीदी करने के लिए पहुचे बहुत से व्यपारियों का कहना की इस साल धनतेरस का बाजार पूरी तरह से मंदा रहा l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post