रोहित वर्मा खरोरा - खरोरा सहित आसपास के अंचलों में बुधवार को सुहागिन महिलाओं ने करवाचौथ पर निर्जला व्रत रखते हुए पति के लंबी उम्र की कामना की। वहीं रात्रि लगभग 8.14 बजे के आसपास चन्द्रमा को देखने के बाद व्रत पारणा किया। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थ तिथि पर सुहागिनों का पर्व करवाचौथ आज बुधवार को मनाया गया। पति की दीघायु की कामना लिये सुहागिनों में दिनभर निर्जला व्रत रखकर शाम को चांद का दिदार कर व्रत पारण किया। करवाचौथ को लेकर महिलाओं मे खासा उत्साह देखने को मिला। कई दिन पहले से महिलाएं तैयारी में जुटी रही। खरोरा सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में भी सुबह महिलाएं निर्जला व्रत का संकल्प लिया, दिनभर व्रत रहते हुए शाम को चंद्रदेव का दर्शन कर कच्चा दूध व गंगाजल से अर्ध्या से पूजा के बाद पर्व आधारित कथा सुनी गई फिर चलनी की ओट से चांद फिर पति का दिदार कर विधिवत पूजा किये कि पति द्वारा पानी पिलाकर व्रत का पारणा किया। महिलाएं अन्य पर्वो की तरह इस पर्व को भी उमंग व उत्साह के क साथ मनाते हुए पति की लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान चंद्र दर्शन करते हुए शिव पार्वती की पूजा अर्चना की। व्रती महिलाएं पूजा थाली के साथ एकत्रित होकर करवा चौथ कथा का श्रवण भी किया गया । चौथ व्रत करने वालों में से प्रमुख रूप से श्रीमती कंचन वर्मा श्रीमती यामीन वर्मा श्री कुमारी कोसले , श्रीमती शांति सिन्हा श्रीमती दुर्गावती वर्मा , श्रीमती उपासना वर्मा श्रीमती सरिता वर्मा आदि है।
Tags
व्रत/ त्योहार