दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- विधानसभा निर्वाचन 2023 में चारामा ब्लॉक में भारी मतदान हुआ है। ब्लॉक में इस बार 80% से भी ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर जिले के सभी आदर्श मतदान केंद्रों को इस बार बेहतरीन साज सज्जा से सुशोभित किया गया। चारामा नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 209 स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल को इस बार आदर्श संगवारी मतदान केंद्र घोषित किया गया था।
इस मतदान केंद्र को ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर सजाया गया था। परिसर में स्थित दूसरे मतदान केंद्र क्रमांक 208 की भी शोभा बढ़ गई। मतदाताओं के लिए परिसर की आज सज्जा को ध्यान में रखते हुए खूबसूरत सेल्फी कॉर्नर तैयार किए गए थे। मतदाता अपना मतदान करने के बाद पूरे परिसर में घूम घूम कर जगह जगह सेल्फी लेते रहे और परिवार के साथ फोटो खींचते रहे। मतदाता इस केंद्र की तारीफ लगातार करते रहे। शहर में इतनी सुंदर थीम पर मतदान केंद्र पहली बार तैयार किया गया है। परिसर में स्थित दोनो ही मतदान केंद्रो में भारी मतदान हुआ है। मतदान केंद्र क्रमांक 208 में जहा उपचुनाव के दौरान 72% मतदान हुआ था वहा इस बार 87% मतदान हुआ। इसी प्रकार आदर्श संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 209 में उपचुनाव में 76% मतदान हुआ था जबकि इस विधानसभा चुनाव में 86% मतदान हुआ। स्पष्ट है कि इस आदर्श मतदान केंद्र की परिस्थिति से क्षेत्र के मतदाताओं को ज्यादा मतदान हेतु प्रेरित करने में मदद मिली है। चारामा ब्लॉक के ग्राम तारसगांव में दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र बनाया गया था जहाँ पर अंतिम समय के 3 बजे तक शान्तिपूर्वक मतदान हुआ ।
Tags
मतदान केन्द्र