RKKकी रिपोर्ट दुर्गुकोंदल- विकास खण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कोदापाखा में आज दिनांक 8 /11/ 2023 से निशुल्क का पैथोलॉजी जांच सुविधा का प्रारंभ किया गया।
पैथोलॉजी जांच में निशुल्क खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा ,ब्लड शुगर, मलेरिया जांच, एवं यूरिन में शुगर एवं प्रोटीन की जांच प्रतिदिन की जाऐगी, पैथोलॉजी जांच सुविधा प्रारंभ होते ही ग्राम कोदापाखा में संभावित एनीमिया से पीड़ित महिलाएं एवं हाई स्कूल में एवं हाई सेकेंडरी स्कूल कोदापाखा के संभावित एनीमिया से पीड़ित बालिकाओं का खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा जांच कर स्क्रीनिंग कर पंजीयन किया गया, अगले चरण में एनीमिया से पीड़ित लोगों का चार माह तक लगातार औषधि प्रदान कर एक सतत निगरानी कर एनीमिया से मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा एनीमिया के रोकथाम के लिए विशेष शिविर लगाकर जागरूकता कार्यक्रम एवं पोषण आहार का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत यह कार्यक्रम सतत् लगातार चलता रहेगा ,औषधालय के कर्मचारी सीमा जुर्रो, जगदीश मरकाम, का संपूर्ण भाव से इस कार्यक्रम में सहयोग रहा ,आगामी दिनों में शुगर से पीड़ित मरीजों की जांच कर विशेष जागरूकता कार्यक्रम एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, सभी ग्राम वासियों से अनुरोध है कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ लें ।
Tags
स्वास्थ्य