बैकुंठ मे छटपूजा भक्ति भाव से मना : टंकराम पहुंचे हुआ आत्मीय स्वागत

पवन बघेल की रिपोर्ट तिल्दा नेवरा- पुरे देश भर में बिहारियों के द्वारा सूर्य उपासना व छट पर्व बिहारी समाज के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । उसी तारतम्य मे बैकुंठ मे भी दो दो जगह सुर्य उपासना छट पूजा की जारही है।यहां पर बैकुंठ मे दो दो जगह छट पूजा किया जा रहा है। जिसमे एक सुप्रसिद्ध जोगी कुंआ धाम, दुसरा स्टेशन साईड सार्वजनिक दुर्गा पंडाल के पास।
आपको बता दें कि आज बैकुंठ के इस दोनो जगह के मुख्य अतिथि के रूप में बिहारी समाज के द्वारा भीजेपी के विधायक प्रत्याशी, रायपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जन जन के प्रिय, सुप्रसिद्ध समाजसेवी, टंकराम वर्मा जी को आमंत्रित किया गया था। जहां पर टंकराम वर्मा  अपने समर्थको के साथ दोनो जगहो पर शामिल हुए। पहले वह जोगी कुआ धाम के पास वाले तालाब में गये। जहां पर कुंदरू गेट व कालोनीयो मे निवासरत बिहारी समाज के लोगो के द्वारा छट पूजा किया जा रहा है। वही दुसरी जगह लाईन पार स्टेशन के पीछे सार्वजनिक दुर्गा पंडाल के पास गये। जहा पर लाईन पार उपस्थित बिहारी समाज के साथ अन्य समाज के लोगो के द्वारा हर्षोल्लास के साथ, पुरी भक्ति भाव से छट पुजा किया जा रहा है। इन दोनो जगहो पर टंकराम वर्मा का सभी महिलाओं पुरूषों, युवाओं के द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। वही टंकराम वर्मा को बलौदाबाजार विधानसभा से जीत की अग्रीम बधाईयाँ श्रीफल भेट कर के दिये।
 गौरतलब हो कि बैकुंठ के छट पूजा मे टंकराम वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा। कि मै पहले भी समाज सेवक, आम जन से जुडने वाला, जनता के बीच रहने वाला आदमी रहा हूं। आगे भी मै जीस स्थिति में भी रहूंगा। तब भी मै आम व साधारण, समाजसेवी के ही रूप मे रहूंगा। आगे टंकराम वर्मा ने कहा कि व्यक्ति पद पावर, परिस्थिति के अनुसार सम्मान का भूखा रहता है। उसी के अनुसार सम्मान पाता भी है। सबके लिये खास रहता है । पर मै धरातल से जुड़ने वाला ही रहना चाहता हूं। मै आप सभी लोगों से जूडे रहना चाहता हूं। मै केवल आपके प्यार का भुखा हूं। और आगे भी रहूंगा। टंकराम अपने उद्बोधन के आखीर में कहां कि हम सभी समाज के लोगो से प्रेम, सद्भावना, सहयोग, सम्मान करते रहना चाहिए। उसके बाद छट पूजा की सामुहिक बधाईयाँ दिये।

बैकुंठ के छटपूजा के अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित होने वालो मे कुंदरू के उपसरपंच यशवंत वर्मा, तहसील साहू संघ तिल्दा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कुमार साहू, पुर्व उपसरपंच व पंच राजन यादव, पूर्व जनपद सदस्य तुलसी राम गौतम, टंडवा के पूर्व सरपंच सोनवानी, टंडवा के वर्तमान उपसरपंच मुन्ना लाल गुप्ता, दिनेश टंडन, रवेल दास सोनवानी , दुष्यंत कुमार वर्मा , कृष्णा बाऊ वर्मा , राजेश सिंग आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

गौरतलब हो कि लाईनपार बैकुंठ के इस छट पूजा मे खास बात देखने को यह मिला। की यहां बिहारी समाज के आलावा अन्य समाज के लोगो की भारी श्रद्धाभक्ती देखने को मिला। वही यहां पर अच्छी खासी भीड भी देखा गया। जहां पर डी जे के साथ छट पर्व की सुमधुर गीत संगीत सुनने को भी मीला।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post