मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृति परीक्षा हेतु संचालित कक्षाओं का सतत मानिटरिंग हेतु राष्ट्रीय साधन प्रावीण्य छात्रवृति प्रधान पाठक / परीक्षा प्रभारी 83 शिक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नरहरपुर व शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सरोना में खंड शिक्षा अधिकारी के. के. साहू के मार्गदर्शन में 29 नवंबर बुधवार को दो पालीयों में समय 10.30 बजे से 12.30 बजे एवं 01.30 बजे से 03.30 में संम्पन्न हुई l वही 25 नवंबर को जिला स्तरीय NMMS E प्रथम माक टेस्ट का आयोजन किया जा चूका हैं जिसके परीक्षा परिणाम की शालावार समीक्षा बैठक में की गयी l एवं आगामी परीक्षा के संबंध में सतत अभ्यास एवं अधिक से अधिक प्रश्नों को समय सीमा में हल करने छात्रों को प्रेरित करने कहा गया l 10 दिसम्बर 2023 को दो राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण सूची की परीक्षा दो पाली में समय 10.00 बजे से 11.30 बजे एवं 01.30 बजे से 02.30 बजे तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय नरहरपुर में आयोजित होने वाला हैं l जिसमें सत प्रतिशत परीक्षार्थिओं को परीक्षा में उपस्थित कराने एवं परीक्षा केंद्र तक विद्यार्थी को पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रधान पाठक को सुनिश्चित करने निर्देश दिया गया l वही प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा माक टेस्ट पर प्राप्त प्राप्ताँक का शैक्षिक योग्यता परीक्षण MAt एवं विषय योग्यता SAT प्राप्त अंक का पृथक पृथक विश्लेषण कर तैयारी कराने निर्देशित किया गया बैठक में सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री क्षमा सोनेल, बीआरसी श्री हिमन कोर्राम सहित समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित थे l
Tags
बैठक