नरहरपुर नगर के वार्ड क्रमांक 8 में सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन, आज छटवे दिन परीक्षित मोक्ष व तुलसी वर्षा के बारे में विस्तार से किया वर्णन, 1 दिसंबर 2023 को होंगी गीतापाठ, हवन, पूजन, पूर्णाहुति, प्रसादी वितरण के साथ सम्पन्न.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

 मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर- नगर के वार्ड क्रमांक 8 में प्रतिष्ठित नागरिक स्व. श्री लक्ष्मी कांत ठाकुर जी और उनके पत्नी स्व. श्रीमती श्यामा देवी ठाकुर व पूर्वजों की आत्मशान्ति के लिए दिनांक 25 नवंबर से 1दिसंबर 2023तक सात दिवसीय भागवत महापुराण का भव्य आयोजन सूर्यकान्त -श्रीमती चंपा ठाकुर, महावीर सिंह ठाकुर, पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर, रविकांत - श्रीमती ऋचा ठाकुर तथा राजपूत परिजनो के द्वारा किया गया जा रहा हैं।
जिसमें कथा के छटवे दिन भगवताचार्य पं. डॉक्टर लक्ष्मण शुक्ला नरहरपुर (गीतपहार )वाले के द्वारा भागवत पुराण की महिमा, परीक्षित मोह, तुलसी वर्षा का वर्णन करते हुये कहा कि हिन्दूओ के 18 पुराणो मे से एक भागवत पुराण है इसमें भक्ति योग के बारे में बताया गया है भगवान की विभिन्न कथाओ का सार श्रीमद भागवत कथा सभी जीवो को मोक्ष प्रदान करती है। 
सत्संग भागवत कथा के माध्यम से मनुष्य भगवान की शरण में पहुचता है इससे बच्चे भी संस्कार वान बनते है भगवान शालिग्राम और माता तुलसी की कथा भक्तिभाव अनादिकाल से सुनी जाती है भगवान शालिग्राम का स्वरूप ही तुलसी वर्षा है क्योकि तुलसी उनको सदैव अनादिकाल से प्रिय है शालिग्राम अर्थात भगवान विष्णु ने अपने भक्तो को भक्ति मार्ग का सहज, सरल उपाय बताते हुये कहा है कि तुलसी की पूजा समस्त देवो की पूजा है इसलिये पौराणिक काल से हर घर में तुलसी का पौधा रोपा जाता है जो बेहद मंगलकारी होता है उक्त भागवत पुराण में मुख्य रूप से हेमंत सिंह ठाकुर, प्रभात सिंह - श्रीमती शारदा देवी ठाकुर, प्रसन्न सिंह - श्रीमती लता ठाकुर, रामाधार ठाकुर, दिलीप सिंह ठाकुर, श्रीमती गायत्री - लालमणि सिंह बैस, गोपाल सिंह - श्रीमती सरोज ठाकुर, विजय सिंह ठाकुर धमतरी, श्रीमती रजनी - ओमप्रकाश सिंह परमार व परायणकर्ता पंडित गर्ग शुक्ला गीतपाहर सहित नगरवासी उपस्थित थे। वही 1 दिसंबर 2023 को होंगी गीतापाठ, हवन, पूजन, पूर्णाहुति प्रसादी वितरण के साथ सम्पन्न ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post