पंडित श्री हरिशरण महराज जी के मुखारविंद से चारामा में 29 नवंबर से 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का होगा आयोजन ..... छत्तीसगढ़ समाचार TV

 दिनेश साहू चारामा :- नगर के वार्ड क्रमांक 13 बंगला पारा में वार्ड वासियों के सहयोग से विराट भक्ति संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन बुधवार 29 नवंबर से लेकर 7 दिसंबर 2023 तक संपन्न होने जा रहा है जिसमे कथा वाचक के रूप में आमा तालाब धमतरी (कनेरी वाले) पंडित श्री हरिशरण महाराज जी होंगे कथा की शुरुवात प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से होकर शाम 05 बजे तक संपन्न होगा ।
कथा के प्रथम दिवस पर कलश यात्रा, वेदी पूजन, गणेश स्थापना, द्वितीय दिवस पर भागवत शुभारंभ, मंगला चरण, श्री सुखदेव प्रगट, परीक्षित श्राप, तृतीय दिवस पर श्रृष्टि वर्णन, मनु सतरूपा चरित्र, वराह कपिल अवतार, शिव चरित्र का वर्णन, चतुर्थ दिवस में ध्रुव चरित्र, प्रभु अवतार, भरत चरित्र का वर्णन, पंचम दिवस में सागर मंथन, प्रहलाद चरित्र, नाम महिमा,षष्ठम दिवस में श्रीराम जन्म, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, सप्तम दिवस में बाल लीला, माखन लूट, वृंदावन लीला, मथुरा लीला, रूखमणी मंडल, अष्टम दिवस में द्वारिका धाम सुदामा चरित्र, तुलसी वर्षा, शोभा यात्रा. तत्पश्चात नवम दिवस पर गीता प्रवचन, विष्णु यज्ञ, प्रसाद वितरण, भंडारा के साथ सामाजिक समरसता एवं सबके सुख समृद्धि कल्याण की भावना के साथ श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा का समापन होगा जिसमे आप सभी क्षेत्र व नगर वासी भागवत कथा प्रेमी मानस जन सादर आमंत्रित होकर कथा श्रवण का लाभ अवश्य उठाए यह जानकारी वार्ड वासी उत्तम साहू के द्वारा दी गई है ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post