मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर :- मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का नौवां चरण विकासखण्ड अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, दुर्गूकोंदल एवं कोयलीबेड़ा में 28 नवम्बर से 18 दिसम्बर 2023 तक चलाया जाएगा। विकासखण्ड नरहरपुर, चारामा, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर एवं दुर्गूकोंदल में मच्छरदानी वितरण किया जाना है। इस संबंध में गत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित की गई। प्रशिक्षण में विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखण्ड लेखा प्रबंधक, विकासखण्ड डाटा प्रबधंक, जिला मितानीन समन्वयकों को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डी.के.रामटेके के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2030 तक जिले के समस्त ग्रामों को मलेरिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिले में अब तक 8 चरणों में मलेरिया मुक्त अभियान चलाया जा चुका है। नौवां चरण जिले के 168 ग्रामों के 75000 जनसंख्या में अभियान चलाया जाएगा। अभियान में कार्यकर्ता एवं मितानीन घर-घर जाकर आरडी किट से मलेरिया जॉच करेंगे एवं जॉच सकारात्मक पाये जाने पर तत्काल समूल उपचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मलेरिया नियंत्रण की अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई, जिससे जिले में मलेरिया के प्रकरणों को शून्य किया जा सके।
Tags
स्वास्थ्य