RkK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल:- जनपद सभाकक्ष दुर्गुकोंदल में विधानसभा निर्वाचन 2023 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीएलओ सुपरवाइजरों को जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका शुक्ला एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारी जिन्होंने निर्वाचन संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उनकी उपस्थिति में बूथ लेवल ऑफीसरों को और सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले ऐसे बीएलओ जिनका मतदान प्रतिशत में अधिकतम वृद्धि हुआ आनंद जाड़े स्रराधुघमरे, सोम सिंह नरेटी साधुमिचगांव, पांडुरम भोयर डुआ, दिनेश कुमार ठाकुर मंगहूर को प्रशस्ति प्रदान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं सर्वाधिक मतदान प्रतिशत तरहुल 89.71 के बीएलओ शिव शंकर टांडिया को एस एस आर 2023 में बेहतरीन कार्य करने एवं सर्वाधिक मतदान संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु दो दो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एस एस आर 2023 में बेहतर कार्य करने वाले मनीष गौतम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विदित हो कि निर्वाचन कार्य का अनुभव साझा करते शिव शंकर डांडिया बीएलओ तरहुल ने बताया कि आपके निर्देशानुसार हमने अपने स्तर पर सभी का सहयोग लेते हुए कार्य किया और अधिकतम मतदान करने में सफल रहे इसमें हमारे सुपरवाइजर संजय वस्त्रकार का विशेष सहयोग रहा, अंतिम में कलेक्टर मैडम को जानकारी दिया कि मतदान दिवस के दिन तरहुल ग्राम में ऐसा कोई भी मतदाता नहीं बचा था जिन्होंने मतदान न किया हो और इसके लिए उन्होंने रेडक्रॉस के वालंटियर और राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरहुल के छात्रों का इस कार्य में विशेष सहयोग मिला।
आनंद जाड़े ने कहा कि हमारे लिए एक चुनौती था क्योंकि हम पिछले मतदान में बहुत निम्न मतदान प्रतिशत हमारे मतदान केंद्र में था लेकिन हमारे सुपरवाइजर बाबूलाल कोमरे के साथ मिलकर के हमने कार्य किया और आप सभी निर्वाचन अधिकारियों के सहयोग से एवं ग्राम वासियों के सहयोग से हम मतदान प्रतिशत में वृद्धि कर पाए। इस अवसर पर डॉ प्रियंका शुक्ला कलेक्टर जिला कांकेर सुमित अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर,प्रखर चंद्राकर,प्रतीक जैन अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रतापपुर, अशोक मार्बल,अजोर सिंह पैकरा अनुविभागी अधिकारी पखांजुर, बी एस गावडे ए डी एम, कृषणा पाटले, कुलदीप ठाकुर नीलम उयके समस्त सुपरवाइजर, बीएलओ उपस्थित थे।
Tags
प्रशासनिक