RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल- विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत थाना दुर्गुकोंदल में पुलिस अधीक्षक काँकेर दिव्यांग पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रशान्त पैकरा के दिशानिर्देश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर थाना प्रभारी मनीष कुमार नेताम एवं थाना के समस्त स्टाफ़ स. उ . नि. जगमोहन पदमाकर, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र गेन्डरे एवं थाना के समस्त स्टाफ़ बस्तर फ़ाईटर महिला कमांडो सहित ज़िला कांकेर में दीगर प्रांत से आये सीमा सुरक्षा बल , बी.एस. एफ़ के अधिकारियों के साथ संपूर्ण दुर्गुकोंदल मे शांति व्यवस्था बनाये रखने एव शांति पूर्ण मतदान संपन्न हो इसके लिए पैदल फ्लैगमार्च किया गया साथ ही ददुर्गुकोंदल
में किसी भी पार्टी प्रत्याशी एवम् पार्टी कार्यकर्ता के द्वारा मतदाता को किसी प्रकार का लालच या लुभावना उपहार ना दे या किसी भी गली मोहल्ला में कोई अप्रिय कार्य ना घटित हो इस हेतु रात्रि गस्त ववस्था बढ़ा दी गई है ज़िला कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र एवम् मतदान केंद्र में पुलिस बल तैनात है सभी मतदान क्षेत्र मेंविशेष निगरानी में ही निष्पक्ष एवम् शांति पूर्ण मतदान विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न कराया जाना है सभी मतदाताओ को अपना मत अधिकार का उपयोग करते हुए देश के लोकतंत्र में मज़बूत आधार निर्माण हेतु प्रत्याशी को चुनकर भेजने में योगदान करने हेतु क्षेत्र वासियो से अपील।
Tags
फ्लैग मार्च