संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्शाने की कोशिश की है।नक्सलियों ने दो दिन पहले नारायणपुर जिले में भाजपा नेता की हत्या कर दी थी। वहीं अब बैनर, पोस्टर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश की है।
भाकपा माओवादी के हवाले से लगाए गए बैनर में नक्सलियों ने कांग्रेस के 2 नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है। बता दें कि नारायणपुर में नक्सलियों ने चुनाव से पहले अलग अलग क्षेत्रों में पर्चे लगाए हैं। पहाड़ी मंदिर के पास लगाए बैनर में नक्सलियों ने कांग्रेस के 2 नेताओं को नामजद धमकी दी है।नक्सली बैनर में चुनाव बहिष्कार की बात दोहराते हुए माओवादियों ने कांग्रेस व भाजपा के नेताओं को मार भगाने की बात कही गई है। छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान होना है। वोटिंग से 24 घंटे पहले नक्सलियों की इस धमकी से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
Tags
चेतावनी