पवन बघेल की रिपोर्ट तिल्दा नेवरा- तिल्दा नेवरा नगरपालिका के वार्ड क्रमाक 09 बूथ नं. 184 मे रात 10बजे तक मतदान हुआ 17 नवम्बर को बलौदा बाजार विधान सभा के तिल्दा नेवरा मे सुबह 8 बजे मतदान चालू हुआ रात 10 बजे समाप्त हुआ दिन भर लंबी लाईने लगी रही जो की स्थानीय नगर वासी शुक्रवार को विधानसभा चुनाव का मतदान किया गया। लोकतंत्र का महापर्व पर नगरवासी मतदाताओं के चेहरों में चमक दिखाई दे रहा था।
वहीं मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह 8.,00बजे से ऐसे ही मतदान केंद्र की ओर निकल रहे थे। लोगों ने पूरी तरह शांति पूर्ण वातावरण में मतदान किया। मतदान में पुरुषों के साथ महिलाओं और युवाओं ने भी बढ़चढ़कर विकास की मुद्दों के आधार पर अपने मतों का प्रयोग किया। जिसके कारण मत दान केंद्रों में खासकर महिलाओं की लंबी लंबी लाइनें लगी रही वहीं खेतों में काम करने गए। किसानों ने दोपहर बाद मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया जिसके कारण 80.37 % तक मतदान हुआ है ।लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट ही एक ऐसा अधिकार है,जिससे जनता अपनी मनचाही सरकार चुनती है, इसलिए आवश्यक है कि सभी को इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ।
अपने मताधिकार का उपयोग ऐसे प्रतिनिधि के लिए करें जो बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास करे।
सुबह से ही क्षेत्र के मतदान केंद्र में मतदाताओं की लंबी कतार देखने में मिली पुरुष मतदाताओं के साथ महिलाएं भी सुबह से मतदान के प्रति जागरूक दिखी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को प्रदेश में संपन्न हुआ । बड़ी संख्या में जागरूक नागरिकों ने बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का ।उपयोग किया। बार मतदान करने पहुंची।
Tags
मतदान