RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल- 15 वें आदिवासी आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 178 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा दुर्गूकदल, कोदापाखा, भुस्की, गुमडीडिही, मंडागांव, बडेझारकट्टा, मेंड्रा व दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेज /स्कूलों में अध्ययनरत तथा 18 साल से 22 साल के बीच आयु वर्ग के 20 छात्र - छात्राओं को उत्तरी दिल्ली (अलीपुर) भ्रमण के लिए भेजा गया था।
भ्रमण दल भ्रमण करके आज दिनांक 11 नवम्बर 2023 को दुर्गूकोंदल स्थित 178 वीं वाहिनी मुख्यालय में वापिस आने के उपरांत सीमा सुरक्षा बल अधिकारियों के अफसरों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। बीएसएफ के कार्यवाहक कमांडेंट श्री धनंजय कुमार सिंह, द्वितिय कमान अधिकारी श्री जे आर कुजुर, उप समादेष्टा श्री राहुल सिंह, सुबेदार मेजर अनिल कुमार व अन्य अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों ने इन छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। इस मौके पर छात्रों ने बीएसएफ का आभार व्यक्त करते हुए भ्रमण के दौरान देश के विकास, ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों को देखने का अनुभव साझा किया। इस भ्रमण के दौरान छात्रों को महामहिम राष्ट्रपति महोदया से भेट करने का अवसर प्राप्त हुआ जो की जीवन पर्यंत अद्भुत अनुभव था। छात्र सीमा सुरक्षा बल की इस पहल से काफी उत्साहित थे। छात्रों ने कहा कि हम सीमा सुरक्षा बल के प्रयासों की वजह से ही भारत भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत नॉर्थ दिल्ली (अलीपुर) जा सके एवं भारतवर्ष के अलौकिक सौन्दर्य के दर्शन कर सके। बच्चों के द्वारा इच्छा जाहिर की गई कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भविष्य में खेल - कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी होना चाहिए जिससे अधिक से अधिक प्रतिभा बाहर निखरके आ सके।
Tags
भारत भ्रमण