दिनेश साहू चारामा :-- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 07 एवं 17 नवंबर को दो चरणों में शान्तिपूर्वक ढंग से मतदान हो चुका है और अब सभी राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में जनता की सेवा के लिए चुनाव मैदान में उतरे लोग 03 दिसंबर को घोषित होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इसी बीच कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 80 के भी सभी उम्मीदवार और उनके समर्थक क्षेत्र के जागरुक मतदाताओं पर भरोषा जताते हुए अपनी अपनी जीत के लिए दावे कर रहे हैं वैसे तो इस सीट के लिए कुल 14 प्रत्याशी चुनावी समर में अपनी भाग्य आजमाने उतरे हुए हैं लेकिन यहाँ पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सावित्री मनोज मंडावी, भारतीय जनता पार्टी के गौतम उईके, आम आदमी पार्टी के कोमल हुपेंडी एवं हमर राज पार्टी के अकबर राम कोर्राम के बीच में चतुर्कोणीय मुकाबला होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। प्रमुख राजनीतिक पार्टियों कॉंग्रेस व भाजपा की प्रदेश व देश में वर्तमान में सरकार हैं इसलिए इनके उम्मीद्वारो ने बड़ी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया वहीं आम आदमी पार्टी व हमर राज पार्टी इस क्षेत्र के लिए बिल्कुल नई पार्टी है इसके बावजूद भी इन दोनों ही नई पार्टी के मजबूत उम्मीदवारों ने चुनाव के दौरान कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लगातार लोगों के बीच पहुँच कर जनसंपर्क करते हुए नजर आए अब देखना यह है कि किसकी मेहनत रँग लाती है और किसके सिर पर सजेगा ताज, भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए नए विधायक की घोषणा 03 दिसंबर को होने वाली है लेकिन शेष बचे हुए इन 10 दिनों के अल्पकालिक अंतराल ने फिलहाल सभी प्रत्याशियों की नींदें उड़ा रखी हैं ।
Tags
राजनीतिक