नरहरपुर नगर के आराध्य देवी माँ शीतला मंदिर प्रांगण में किया महागौरी अष्टमी का हवन, नौ कन्या पूजन कर लिए माँ का आशीर्वाद.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर - 22 अक्टूबर नवरात्रि के आठवें दिन यानि अष्टमी पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा विधि पूर्वक मंदिरों व सार्वजनिक पेंडलो में की गई। वहीं अष्टमी में कन्या पूजन करने वाले भक्तों ने भी अपने अपने घरों में कन्या पूजन किया, अष्टमी होने की वजह से नगर के आराध्य देवी माँ शीतला मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली।
वही पंडित गोविन्द शुक्ला ने नगर के माँ शीतला मंदिर प्रांगण में अष्टमी हवन कराते हुये बताया कि मां के गौरवर्ण की उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से की जाती है और इनकी आयु 8 वर्ष की मानी जाती है। सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाली मां के सभी वस्त्राभूषण श्वेत रंग के होते हैं, चारभुजाधारिणी मां का वाहन वृषभ माना जाता है। 
इसी तारतम्य में नगर की आराध्य देवी मां शीतला मंदिर के प्रांगण में आज महा अष्टमी पूजन एवं हवन कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे आयोजित किया गया वही मनोकामना ज्योति कलश स्थापना करने वाली बन्धु,भगिनी एवं समस्त श्रद्धालुओं ने अष्टमी हवन कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित हुये l तथा हवन के पश्चात कन्या पूजन कर सभी ने आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही अष्टमी हवन कार्यक्रम सम्पन्न हुई l समितियों के सदस्यों ने जानकारी देते हुये बताया कि 23/10/2023 सोमवार को महानवमी के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति में नवमी हवन के साथ ही सायं 5:00 बजे से भंडारा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम शीतला मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post