दिनेश साहू चारामा -- भारत सरकार के निर्देश अनुसार प्रदेश के सभी विद्यालयों में सभी विद्यार्थी और शिक्षको के द्वारा विद्यालय परिसर और उसके आस पास के जगहों पर स्वच्छता के लिये श्रमदान किया जाना है जिस पर ग्राम कंडेल के प्राथमिक शाला के विद्यार्थी, शिक्षको और ग्रामीणों द्वारा सामुहिक रूप से श्रमदान किया गया जिसमे शाला परिसर, सद्भावना भवन,आंगन बाड़ी के परिसर की सफाई किया गया और ग्रामीणों और छात्रो को शाला के प्रधान पाठक के द्वारा स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया गया ग्राम के मितानीन द्वारा छात्रो को हाथ धोने के तरीके बताये गये और बच्चो को लैंगिक अपराध की जानकारी भी दी गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान पाठक सुनीता नेताम,गोविंद साहू,मितानीन कमला यादव,कोटवार रमेश दास मानिकपुरी,ग्राम के वरिष्ठ नागरिक जयप्रकाश गावड़े और छात्रो के परिजन उपस्थित रहे ।
Tags
स्वच्छता अभियान