संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- गोंडवाना आदिवासी समाज के बहुल जनसंख्या को देखते हुए वर्ष 2019 में गोंडवाना समाज इकाई ग्राम खलारी के द्वारा स्थानीय विधायक संतराम नेताम को आवेदन देकर सामुदायिक भवन का मांग किया गया था ।
जिसका स्वीकृति होने के बाद आज आगामी विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लगने से पहले स्थानीय विधायक संतराम नेताम एवं कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि नीति आयोग के सदस्य धनु राम मरकाम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीरालाल नेताम, मंडी अध्यक्ष इमरान आडवाणी, कमलेश ठाकुर कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन के समक्ष आगामी समय को देखते हुए भूमि पूजन किया।
विधायक महोदय के आते ही उपस्थित ग्रामीण जन फूलमाला एवं गुलदस्ता से स्वागत किये। जिसमें गांव के सरपंच श्रीमती शामबाई सलाम, उप सरपंच अर्जुन नेताम, ग्राम सभा के अध्यक्ष रामचंद्र मरकाम, गोंडवाना समाज समिति के अध्यक्ष भंवरलाल मरकाम, कोषाध्यक्ष धनराज वटी, सचिव रामू राम मरकाम, सहसचिव नारद नेताम,सरपंच प्रतिनिधि शिवराम सलाम, वार्ड पंच क्रमांक 5 बद्रीनाथ गंधर्व, श्यामलाल नेताम, गढ़ पुजारी भादु मरकाम, देवचंद मांडवी, हीरा सिंह मरकाम, बैसाखू यादव, सियाराम शोरी, रामदास शोरी, जागेश्वर मरकाम, लंबोदर ठाकुर, दैलु राम मरकाम,रामाराम मरकाम, पिलसाय मरकाम, रायसिंग मरकाम, रोयदु मरकाम, ब्रह्मा देव गंधर्व, वार्ड पंच श्रीमति जमीला मरकाम, श्रीमति संतोषी मण्डावी, एवं लिंगों जंगो समाजसेवी जहुरिया संगठन के संयोजक संतोष कोयतुर मरकाम, उपध्यक्ष मनीष नेताम, देविका मरकाम, मनीषा मण्डावी, बीआरबी बडेराजपुर पुनम सलाम, सदस्य गढ़ ललेश नेताम,तुमेश मरकाम, रोशन मरकाम, पूर्व मीडिया प्रभारी रामेश्वर मरकाम, पूर्व अध्यक्ष तिहारू मरकाम, पूर्व उपाध्यक्ष विनोद मरकाम, पूर्व बैठक प्रभारी उत्तम नेताम, एवं अन्य ग्रामीण जन इस भूमि पूजन में उपस्थित रहे।
Tags
भूमि पूजन