रोहित वर्मा खरोरा -- मनरेगा योजनॉतर्गत छग ग्राम रोजगार सहायकों के मानदेय मे वृद्धि से ग्राम रोजगार सहायकों मे हर्ष ब्याप्त है। जानकारी के अनुसार पूर्व मे उपसचिव छग शासन पंचायत विकास विभाग के आदेशानुसार ग्राम रोजगार सहायकों को प्रतिमाह 5 व 6 हजार के मानदेय पर कार्यरत थे। वित्त विभाग द्वारा 6/10/2023 के आदेश पत्र सहमति के आधार पर ग्राम रोजगार सहायकों को अब 9960 रुपये प्रतिमाह मानदेय की स्वीकृति प्रदान की गई है |
उक्त मानदेय मे वृद्धि से तिल्दा जनपद पंचा़यत के ग्राम रोजगार सहायक अध्यक्ष पूनम ऑडिल, खड़ानंद वर्मा, शाखाराम कोसले, घनश्याम कुर्रे, ढालसिंग वर्मा, अशोक टंडन, अविनाश, टिकेश यादव, युवराज यादव, डिजेंद्र वर्मा, दुर्गा ध्रुव, मधु वर्मा, संजय वर्मा, संतोष, धीरज, जीतेंद्र कश्यप, निरंजन, लखन, फत्ते, पंकज नवरंगे, चेतन वर्मा, गोपालदास बंजारे, नरेश, मुकेश लहरे, दौलत राम धीवर, राधाकृष्ण, अर्जुनसिंह, एकनाथ ध्रुव, कन्हैया निषाद, कामता, सितेश्वरी चौहान, जायसवाल जी, तिलक निर्मलकर, देवसिंह साहू, नंदकिशोर पाल, जगदेव कंडरा मिडिया प्रभारी आदि |
Tags
खबरें