पहल समाजसेवी संस्था का अंकुर कार्यक्रम..... छत्तीसगढ़ समाचार TV

रोहित वर्मा खरोरा-- पहल समाज सेवी संस्था ग्राम - भारूवाडीह खुर्द, विकासखंड -तिल्दा, जिला - रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा भारतीय प्रतिष्ठान नई दिल्ली (भारत) के साथ मिलकर जिला रायपुर, ब्लॉक तिल्दा के खरोरा क्षेत्र के 10 पंचायत एवं उसके 05 ग्राम में अंकुरण कार्यक्रम का संचालन विगत वर्ष से किया जा रहा है। 
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य :-
1. महिला सशक्तिकरण करना ।
2. पंचायती राज ग्राम सभा सशक्तिकरण ।
3. दलित सशक्तिकरण करना ।
4. छत्तीसगढ़ के कला एवं संस्कृति का संरक्षण करना ।
5.बहुजन समाज में जन्मे संत महात्माओं के जीवन दर्शन का प्रचार प्रसार करना।
5. तथा दिव्यांगों के लिए समाज में सहज वातावरण निर्माण करना एवं विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।
इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु दिनांक 07 अक्टूबर 2023 को पहल - परियोजना कार्यालय आजाद चौक - बूढ़ेरा में एक दिवसीय दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 एव शासकीय योजनाओं को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जिसमे प्रतिभागी के रूप में 16 पंचायत के 44 -दिव्यांग साथी उपस्थित रहे। आज के इस प्रसीचन में प्रशिक्षक के रूप में जन मानव विकलांग कल्याण संघ जिला - बलोदाबाजार से घनश्याम साहू- जिलाअध्यक्ष, सुश्री सावित्री यादव - जिलाकोषाध्यक्ष,राजेश वर्मा - जिला सचिव उपस्थित रहे। 
     आज के इस कार्यक्रम की शुरुवात भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अंबेडकर जी के छाया चित्र पर संस्था प्रमुख, प्रशिक्षक एव प्रतिभागियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 
       इसके पश्चात पहल समाज सेवी संस्था के सचिव बहन कुमारी प्रीति पुरैना जी द्वारा आज के इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर संचिप्त में प्रकाश डाला गया ।
 इसके बाद प्रशिक्षण सत्र की शुरुवात करते हुए प्रशिक्षक द्वारा प्रतिभागियो को निम्नलिखित विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक ढंग से जानकारी दिया गया -:
1. दिव्यांगता की मुख्य परिभाषा।
2. दिव्यांगता के मुख्य कारण।
3. दिव्यांगता के 21-प्रकार
4. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016।
 इसके बाद दिव्यांग साथियों के लिए शासन द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया जिसमे मुखिय रूप से :-
1. रासन/पेसन की योजना।
2. विवाह प्रोत्साहन राशि।
3. छात्रवृति।
4. कोसल विकास।
5. यंत्र संबंधी योजनाएं।
6. लोन की सुविधा।
7. रेल पास/बस पास।
8. शासकीय नौकरी में आरक्षण।
9. मेडिकल प्रमाण पत्र एव यू डी आई डी कार्ड का माहत्व ।
    इन सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक ढंग से जानकारी देने के पचात तिल्दा ब्लाक में गठित कल्याण दिव्यांग संघ को कैसे मजबूत किया जाए और अधिक से अधिक सदस्य को जोड़ने को लेकर रणनीति बनाई गई। 
 
     

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post