बस्तर से ऐ अच्छी खबर: कोया बुक बैंक ( लाइब्रेरी ) में अध्ययन कर चार स्टुडेंट हुए शिक्षक पद के लिए चयनित, यह बुक बैंक सभी वर्गों के लिए निशुल्क संचालित हो रहा..........छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो संपादक छत्तीसगढ़ समाचार TV- कोया बुक बैक (लाइब्रेरी) कैरियर मार्गदर्शन केंद्र वर्ष 2021 से कोण्डागांव जिला मुख्यालय विश्रामपुरी में संचालित हो रहा है जिसमें प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी करने वाले कई स्टूडेंट आकर के यहां पढ़ाई करते हैं यहां बुक बैंक सभी वर्गों के लिए निशुल्क संचालित हो रहा है‌।
बुक बैंक के कुलपति मरकाम सर एवं प्रभारी नेताम सर ने हमें यह जानकारी दिया कि कोया भुमकाल क्रांति सेना भारत के दिशा निर्देश एवं समाज के मार्गदर्शक पर वर्ष 2021 से यह बुक बैंक संचालित हो रहा है जिसमें अभी वर्तमान में बुक बैंक में पढ़ाई करने वाले चार होनहार अध्यनरत विद्यार्थी अशोक नेताम , सुश्री गीता नेताम, श्रीमती रितु मरकाम, मनोहर महिलांगे शिक्षक के पद पर चयनित हुए हैं और साथ ही साथ इसी बुक बैंक में अध्ययन करते हुए प्रतियोगिता जैसे PAT, PET, प्रयास स्कुल में रुद्रदेव कोर्राम पी ए टी उद्यानिकी कॉलेज जगदलपुर, जयलाल मरकाम PET शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर, अंकित मरकाम प्रयास स्कुल कांकेर, में चयनित हुए हैं। 
साथ ही कोया बुक बैक एवं समाज के सहयोग से एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए कोगेरा के एक स्टूडेंट को कोरबा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करवाया गया है। हमारे कोया बुक बैंक के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। शिक्षक के पद पर पदस्थ हुए अशोक नेताम ने कहा की घर में रहकर भी तैयारी करता था लेकिन सही तरीके से तैयारी नहीं होता था लेकिन 2021 में कोया बुक बैंक का स्थापना हुआ वहां से मैं कोया बुक बैक लाइब्रेरी कैरियर मार्गदर्शन केंद्र में आ कर सदस्य ग्रहण किया और अपने तैयारी में जुड़ गया आखिरकार मुझे सफलता मिल ही गया इस कोया बुक बैंक में सभी प्रकार की बुक उपलब्ध है और यहां अपने समय के अनुसार आकर के स्वयं को तैयारी करना है मैं इस बुक बैंक में रहकर डेढ़ साल तक तैयारी किया और आज शिक्षक के पद पर पदस्थ हुआ हु मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कोया बुक बैक के संचालक लोगों को जिन्होंने हमारे समस्याओं को देखते हुए लाइब्रेरी का स्थापना किया मैं सभी प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट लोगों को कहना चाहूंगा कि आप सभी यहां आकर अपने स्वयं के अध्ययन कर लाभ उठायें।
तैयारी करने के लिए दर-दर भटकते दिखे स्टूडेंट समस्याओं को देखते हुए कोया भुमकाल क्रांति सेना भारत के दिशा निर्देश गोंडवाना समाज समन्वय समिति युवा प्रभाग एवं सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के मार्गदर्शन अथक प्रयास पर खोला गया कोया बुक बैंक कैरियर मार्गदर्शन केंद्र(लाइब्रेरी)। प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बना वरदान का केंद्र। अभी प्रतिदिन लगभग 35 से 40 बच्चे दिन में आकर के अध्ययन करते हैं। और 500 से अधिक तैयारी करने वाले विद्यार्थी कोया बुक बैंक से बुक ले जा कर घर में तैयारी करते हैं और समय रहे तो बुक बैंक में आकर ही अपने तैयारी करतें हैं।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post