मंत्री डहरिया ने किया कंप्यूटर प्रशिक्षण व लाइब्रेरी कक्ष का लोकार्पण, गुरु घासीदास अकादमी भवन ज्ञानवर्धक व रोजगारन्मुखी शिक्षा का बनेगा केन्द्र- मंत्री डहरिया...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

रोहित वर्मा खरोरा-- न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन में नई साज सज्जा के साथ सर्वसुविधायुक्त वतानुकूलित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, लाइब्रेरी कक्ष व गेस्ट रूम का लोकार्पण गुरुवार को प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने गुरु गद्दी की पूजा अर्चना के साथ रिबन काटकर किया।इस दौरान जय- जय सतनाम की जयघोष होती रही। इस अवसर पर उन्होंने अकादमी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भवन ज्ञानवर्धक व रोजगारन्मुखी  शिक्षा का केंद्र बनेगा यह संस्था समाजोत्थान की दिशा में लगातार कार्य कर रही है उन्होंने लाइब्रेरी के संचालन के लिए अपने परिवार की ओर से 10 लाख देने की भी घोषणा किया।
           अकादमी के अध्यक्ष के. पी. खण्डे एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि सामाजिक भवन में युवाओं के लिए कैरियर गाइडेंस, कंप्यूटर प्रशिक्षण, पुस्तकों का संग्रहण तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आदि के लिए संसाधनों की कमी थी जिसके लिए अकादमी की मांग पर मंत्री श्री डहरिया ने अपने निधि से 50 लाख की राशि स्वीकृत किया था जिसका विधिवत लोकार्पण आज किया गया।
 उद्घाटन पश्चात समाज के लोगों ने कंप्यूटर व लाइब्रेरी कक्ष का नामकरण स्व. आशाराम डहरिया व स्व. श्रीमती गोदावरी बाई डहरिया की स्मृति में करने की घोषणा की।
         कार्यक्रम को अध्यक्ष के.पी. खण्डे, राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष श्रीमती शकुन डहरिया, राजभाषा आयोग के अध्यक्ष डॉ. अनिल भतपहरी व अकादमी के महासचिव डॉ.जे. आर सोनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता चेतन चंदेल द्वारा किया गया।
         इस अवसर पर  डी.एस.पात्रे, सुंदरलाल जोगी, एम.डी. माहिलकर, एस.के.सोनवानी,आर.के. पाटले,  प्रकाश बाधे, टिकेंद्र बघेल, कृपाराम चतुर्वेदी, लाल पुरेना, पं. अंजोर दास बंजारे, घासीदास कोसले, मानसिंह गिलहरे, आसाराम लहरे, संतोष महिलांग, सुभाष कुर्रे, बाबा डहरिया, नंदू मारकंडे,अगम अनंत, डा.सुरेन्द्र कुर्रे, हृदय अनंत, बंशीलाल कुर्रे,चंपादेवी गेंदले, पुष्पा पाटले,अमरौतिन भतपहरी, सुनंदा बघेल, संगीता बालकिशोर, रेनू कोसले, दिलेश्वरी राय, राधिका मारकंडे ,सुरेखा राय  सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post