दिनेश साहू चारामा -- एक तरफ छत्तीसगढ़ की सरकार बिजली बिल हॉफ योजना से अपनी जनता को विद्युत बिल में छूट देकर उन्हें राहत देने का प्रयास कर रही है वहीं दुसरी ओर बिजली उपभोक्ताओं के साथ छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा लूट खसूट किया जा रहा है । बिजली उपभोक्ताओं की अनाप शनाप बिजली बिल को लेकर विभाग से आए दिन शिकायतें होते रहती है कि उनका बिल उनकी खपत के अनुसार बहुत अधिक का आ रहा है । जिसे विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जाँच उपरांत कम ज्यादा कर उपभोक्ताओं से बिल का भुगतान करवाया जाता है । जिसके बाद अभी कुछ दिनों से बिजली उपभोक्ताओं की कुछ अजीब सी शिकायतें मिल रही है उनका कहना है कि वर्तमान समय में विद्युत विभाग के द्वारा सभी उपभोक्ताओं के घर व दुकान मे अपने ठेकेदार के कर्मचारी भेजकर खपत के अनुसार मीटर का रीडिंग करवाकर बिल प्रदान किया जा रहा है जिसमें कई कई बार बहुत अधिक खपत बताकर बिल का भुगतान करने कहा जाता है लेकिन अब सरकार ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ऑनलाईन बिजली बिल भुगतान करने के लिए मोर बिजली एप लॉंच कर दिया है जिससे सभी उपभोक्ता घर या फिर ऑफिस से ही विद्युत बिल का किसी भी समय पर भुगतान कर सकते हैं ।अब बिजली उपभोक्ताओं को असमंजस इस बात का है कि उन्हें जो स्पॉट बिलिंग के लिए जो बिल प्रदान किया जा रहा है उसमे राशि बहुत अधिक तो वहीं मोर बिजली एप से बिजली बिल जमा करने पर बेहद कम राशि का भुगतान करना पड़ रहा है जिसके कारण जनता असमंजस में है । क्योंकि अब तक जनता पूरी तरह से जागरुक नही है और अभी तक हर किसी के पास ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा नहीं हो पाई है । विभाग के गोलमोल जवाब के कारण बिजली उपभोक्ता अब तक मोर बिजली एप व स्पॉट बिलिंग की राशि के अंतर समझ नहीं पा रहे हैं । अब देखना यह है कि खबरें प्रकाशित होने के बाद विभाग अपने उपभोक्ताओं को किस तरह की सफाई देते हुए नजर आते हैं ।
Tags
ब्रेकिंग