विधान सभा चुनाव कार्यालय का किया शुभारम्भ, भाजपा प्रत्याशी को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने कार्यकर्ताओ को किया आह्वान...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर : - 23 अक्टूबर सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा मंडल नरहरपुर में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ बाजार चौक राजा हार्डवयर के बाजु कॉम्पलेक्स में पंडित डॉक्टर लक्ष्मण शुक्ला के द्वारा मन्त्रोंचार के साथ विधान सभा प्रभारी महेश जैन , भाजपा नेता राजा देवनानी, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, व दिलीप जायसवाल अनिरुद्ध साहू के आतिथ्य में सम्पन्न में किया गया वही चुनाव कार्यालय के पश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी महेश जैन ने कहा कि आज के दिन नरहरपुर से राजनैतिक की शुरूआत हो रही है।
 कांकेर जिले के माटी के लाल आशाराम नेताम को विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है। हमें भाजपा प्रत्याशी के साथ साथ प्रदेश में भाजपा कि सरकार बनाने के लिए हम सभी कार्यकर्त्ता को जीजान जुट कर लोगो के पास जाकर केंद्र सरकार कि जनकल्याण कारी योजनाओं को बताते हुये व प्रदेश सरकार के भ्र्ष्टाचार तथा नौकरी में घोंटलो को उजागर करते हुये भाजपा के पक्ष में मतदान करने प्रेरित करें सभी कार्यकर्त्ता अपने अपने बूथों में जाकर चुनाव के प्रचार प्रसार जोरो से करें व अपना प्रत्याशी आशाराम नेताम कांकेर विधान सभा में अखंड व प्रचंड बहुमत से विजयी दिलाये l
कार्यक्रम को पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, दिलीप जायसवाल व अनिरुद्ध साहू ने भी सम्बोधित किया l कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री संतोष भास्कर व आभार नगर अनिरुद्ध साहू ने किया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती,अनिरुद्ध साहू, रामरतन निषाद, ललित पटेल, सुरेन्द्र पटेल, रेखु राम पटेल, जगदीश गोस्वामी, थानूराम पटेल, लोकेश्वर पटेल, अनिल जैन, केशव पटेल, कृष्णा नायक, डॉक्टर प्रजापति, भागवत शोरी, संतोष भास्कर, देवकरण परमार, संजय शोरी, हेमंत कौशिक, भुनेश्वर नायक, नितेश मगेंद्र, हेमंत साहू, नरेंद्र पाठक, राजेश सिन्हा,आशाराम जूर्री,गंगू राम भारद्वाज, मन्नू राम साहू,द्वारिका सोनी,हरिहारण देवांगन, चुम्मन तारम, बिसनाथ यादव,जसराज चोपड़ा, शेख लियाकत, रामसाय झूलेकर, बी आर कश्यप, एल आर भगत, विजय जैन, भागवत सिन्हा, सरेज शोरी, कुबेर साहू, मोहन साहू, दीपक यादव, शोभा राम यादव, तौफीक खान, सत्तार अली, विजयेंद्र शुक्ला, महमूद अली,अधन सिंह मरकाम,धनेश कौशिक,चैत राम उसेंडी, नर्रोत्तम पटेल, सिया राम पटेल, धनसाय यादव, नीलकंठ मंडावी,केवल सिन्हा, डिमन सुरोजिया,मोहन कुंजाम, लक्ष्मी नारायण साहू, सीताराम पटेल,रामनाथ नेताम,रामजी नेताम, भोपेश नेताम,गोपाल कृष्णा साहू, नरेश मण्डवी, तरुण निषाद,निरंजन सिन्हा सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post