भगवान की लीलाओं से मिलती है प्रेरणा - अदिति.... छत्तीसगढ़ समाचार TV

 रोहित वर्मा खरोरा -- ग्राम केवतरा में श्रीमद् भागवत महापुराण (ज्ञान यज्ञ) प्रवचनकर्ता पं रामकुमार शर्मा जी मजरकटा (गरियाबंद) का आयोजन रखा गया। मुख्य रूप से उपस्थित जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक है। जिस प्रकार हर गांव में भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है इससे हमारे सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ी है। ऐसे आयोजन होने से हमारे युवा पीढ़ियों को संस्कार तथा नेक कर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। 

धर्म-अधर्म, नीति - अनीति इन सभी बातों का वर्णन भागवत कथा के माध्यम से हम सभी तक पहुंचती है। उन्होने सभी से अनुरोध किया की स्कूल के बाद अपने बच्चो को जरूर भगवत कथा सुनने के लिए लेकर जाएं ताकि उन्हें अपने धर्म के प्रति जुड़ाव रहे।
इस आधुनिक युग के दौर में हमारे आंतरिक विकास के लिए भौतिक ज्ञान के साथ साथ आध्यात्मिक समरसता की भी मुख्य भूमिका रहती है जो हमे ऐसे आयोजनों के माध्यम से श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता हैं। 

अदिति बघमार ने आयोजनकर्ता चंद्रिका प्रसाद वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवकुमार वर्मा, प्रेमलाल वर्मा, चंद्रिका प्रसाद वर्मा, कुंती वर्मा, देवजानी वर्मा, सरपंच रजनी ओमप्रकाश वर्मा, उपसरपंच कुंती ध्रुव, शोभा वर्मा, गंगा प्रसाद वर्मा, विश्राम वर्मा, मोहन संगीता वर्मा, शिवकुमार यदु, रितेंद्र चेतना वर्मा, मुंगेलाल मार्कण्डेय, गोविंद कुर्रे, श्यामा यादव, एवम् बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post