रोहित वर्मा की रिपोर्ट खरोरा-भारतीय किसान संघ, सुहेला तहसील क्षेत्र के अटल जीवन ज्योति योजना से जुड़े पंप किसान अनियमित बिजली कटौती से बहुत परेशान हैं बिजली कटौती के विरोध में विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनोज साहू को ज्ञापन सौंपा। धान निकलने को है ऐसे में खेतों में पानी की कमी हो रही है, खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है बिजली विभाग की कटौती के कारण खेत सुखने के कगार पर है। किसानों ने अपनी ओर सारी मेहनत खरीफ की खेती के लिए दी है और बिजली कटौती सारा सत्यानाश करने पर आमादा है। सूत्रों से जानकारी मिला की लगभग 2 माह से दिन में 10 से 15 बार तक से बिजली बंद चालू होता है व्यापारी वर्ग, किसान ,स्कूल के विद्यार्थी बहुत परेशान हो चुके है ।
किसानों का कहना है यदि किसानों की फसल को नुकसान पहुंचता है तो इसकी पूरी जवाबदारी विभाग की होगी एवं इसका हर्जाना विभाग को देना होगा। इस ज्ञापन के पश्चात् भी इसमें सुधार नहीं हुआ तो भारतीय बार बार बिजली बंद को लेकर ज्ञापन सौंपा है किसान संघ बिजली विभाग का घेराव करेगा। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि भारतीय किसान संघ छत्तिसगढ़ के तरफ से ज्ञापन मिला है ने कहा अटल ज्योति 5 से 11 बंद करने का उच्च अधिकारियों का आदेश है बात ऊपर रखा जाएगा , बिजली बंद करने से पहले परमिशन लेते है बार बार बिजली बंद होने की समस्या वीसीडी रिप्लेस कर दिया है कल से परेशानी नहीं होगी । ज्ञापन सौंपने में भारतीय किसान संघ, बलौदा बाजार के जिला संयोजक दिनेश्वर वर्मा, सुहेला तहसील के अध्यक्ष नंदू वर्मा, मंत्री प्रीतम साहू, उपाध्यक्ष सुखनंदन नायक, रिकेश साहू, जीवन साह, राजेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Tags
परेशान