मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर- 28 अक्टूबर शनिवार को विजयादशमी उत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड नरहरपुर द्वारा भगवान श्रीराम की मर्यादा, महाराणा प्रताप का शौर्य, तथा छत्रपति शिवाजी की नीति के दिव्य व अजय संयोग ह्रदय में धारण कर नगर के प्रमुख मार्गो पर कदम से कदम मिलाकर पथ संचालन किये यह पथ संचालन नगर के बिजली आफिस रंग मंच से प्रारंभ होकर वार्ड क्रमांक 05, वार्ड 08, बाजार चौक, नया बस स्टेण्ड, शहीद चौक, हॉस्पिटल चौक, नगर पंचायत, वार्ड क्रमांक 11 होते हुये नगर के पेंशनर भवन पहुंची जहाँ बौद्धिक वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय अधिकारी संगम पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक शब्द का अर्थ होता हैं स्वेच्छा से काम करने वाला।
बीज से वृक्ष बनता हैं साथ ही बीज को मिट्टी में मिल जाना पड़ता हैं, समर्पण ही बीज का ताकत हैं संघ ऐसे लोगो से चलता हैं जो होता तो हैं लेकिन दिखते नहीं उन्होंने कहा कि हम एक हो जाय, जाग जाय औऱ सदा के लिए एक रहे तो अपने देश को संकट से मुक्त तो कर ही लेंगे, आधुनिक दुनिया कि मानवता के सामने जो सारी समस्याये हैं उनका ठीक ठीक निदान कर मानवता के साथ सारी सृष्टि प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगे, ऐसा नया रास्ता दुनिया को दिखाने कि ताकत हमारे भारतीय मूल्यों में हैं l उहोने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विश्व का सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्थान हैं l साथ ही आज विश्व का सबसे बड़ा अराजनितिक स्वयं सेवी औऱ हिन्दू संगठन हैं राष्ट्रीय स्वयं संघ के 56 अनुसांगिक संगठन हैं l इस अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाहक चम्पू लाल सिन्हा, मंडल कार्यवाहक उमेश सिन्हा, शीतल साहू, मदन मोहन शर्मा, विजयेंद्र शुक्ला, चम्पालाल कौशल, नितेश मगेंद्र, भूपेंद्र यादव, भूषण साहू, देव पटेल, रमेश साहू, कुशल नेताम, पीलू राम साहू, राजा राम साहू, मंगला राम ठाकुर, आशाराम जूर्री, धनपाल साहू, आशाराम, सूर्या साहू के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों आदि के साथ समस्त खंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे l
Tags
आयोजन