मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर- 2अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके विकास खंड के ग्राम आँखीहर्रा मे कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस मौके पर माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली और नारे लगाकर स्वच्छता की शपथ ली और जागरूकता का संदेश दिया।
छात्र छात्राओं ने नारे लगाकर आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने, मार्गों पर कचरा नहीं फेंकने का अनुरोध किया। इस मौके पर जानकारी देते हुए पूर्व मा. शा. आंखीहर्रा के प्रधान पाठक टीकम साहू ने बताया कि पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को सफाई के लिए जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है, ताकि हमारा देश पूरी तरह से स्वच्छ बना रहे वही ग्राम पंचायत भवन मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया।
ग्राम सभा का शुभारंभ ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा पंचायत पदाधिकारियों की उपस्थिति में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की छाया चित्र पर माल्यार्पण व श्रीफल तोड़कर किया गया। तत्पश्चात सरपंच अपने संबोधन में महात्मा गांधी और शास्त्री जी के पदचिन्हों पर चलने का संदेश दिया।
गांधीजी के तीन बंदरों की चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हम सब कुछ पुराने संस्कारों व मूल्यों को भूलते जा रहे हैं। बुरा मत सोचो .बुरा मत करो. बुरा मत देखो. एक और बात जोड़ते हुए कहा कि अगर बुरा देखते हैं तो यह जरूरी है कि उसको रोकने का प्रयत्न जरूर करें। वहां मौजूद ग्रामीणों से आह्वान किया कि सच्चाई अहिंसा शांति की मूल्य पर चल कर आगे बढ़े। इस अवसर पर दोनों विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका व ग्राम वासी उपस्थित थे।
Tags
कार्यक्रम