कोण्डागांव – जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा केशकाल विधानसभा के मतदान अधिकारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी भी शामिल हुए। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए मतदान दिवस में लोगों की अधिक से अधिक सहायता करने एवं मतदान से पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण करने एवं प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों को भली भांति समझ कर ईव्हीएम स्थापना से लेकर उसके संचालन तक यदि कहीं किसी को शंका हो तो समाधान कर लेने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि आप की अच्छी तैयारी से आपको मतदान के दिन हर कार्य के बेहतर संपादन में मदद मिलेगी। साथ ही मतदान केंद्र में किसी प्रकार की वाद विवाद की स्थिति पर उनका समाधान कैसे करना है इन सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चाएं हुई एवं साथ में सभी मतदान अधिकारियों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर हर क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों को भी प्रशिक्षण में शामिल होकर मतदान दलों को जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिए गए । जिससे मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स के साथ-साथ सेक्टर अधिकारियों द्वारा भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कलेक्टर ने सभी मतदान कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए बिना विघ्न के मतदान सम्पन्न करवाने को कहा। उन्होंने इस दौरान मतदान कर्मियों के द्वारा डाकमत से मतदान करने की गतिविधि का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर कावेरी मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
निर्वाचन