RK कोडोपी दुर्गुकोंदल-- विकास खण्ड दुर्गुकोंडल एवं तहसील क्षेत्र में गोयल ग्रुप द्वारा संचालित श्री बजरंग आयरन ओर माइंस प्रबंधन द्वारा आज मेडो के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को वाद्य यंत्रों की पूरी श्रृंखला प्रदान की ताकि विद्यालय के बच्चों को विद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सुचारू रूप से करने में सुगमता हो यही नही बच्चों को पन्द्रह अगस्त व छब्बीस जनवरी के दिन की जाने वाली प्रभातफेरी में भी आनंद की अनुभूति हो इसके लिए भी माइंस प्रबंधन द्वारा प्रभातफेरी बैंड व बिगुल इत्यादि प्रदान किया गया। खदान के सहायक महाप्रबंधक डी एन मोहन्ता नें बताया कि उनका संस्थान सामाजिक सरोकारों के लिए सदैव तत्पर रहता है और जब विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से वाद्य यंत्रों की मांग की गई तो हमारे संस्थान द्वारा विद्यार्थियों की मांग को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया गया ताकि बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में कोई कठिनाई न हो। माइंस प्रबन्धन द्वारा विद्यालय के प्राचार्य श्री हेमंत श्रीवास्तव को वाद्य यंत्र प्रदान किए गए। वाद्य यंत्रों को पा कर बच्चों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ साथ विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं व गोयल ग्रुप के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Tags
सराहनीय