गोयल ग्रुप नें कोड़ेकुर्से आत्मानंद विद्यालय को प्रदान किया आरओ व वॉटर कूलर.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट दुर्गुकोंदल- तहसील क्षेत्र के ग्राम हाहालद्दी में गोयल ग्रुप द्वारा संचालित श्री बजरंग आयरन ओर माइंस प्रबंधन अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति सदैव ही सजग रहता है। माइंस प्रबन्धन द्वारा खदान के आसपास के क्षेत्रों में तरह तरह के जनसरोकार से जुड़े कार्य अक्सर ही किए जाते हैं।
इन्हीं सामाजिक सरोकारों की कड़ी में आज माइंस प्रबन्धन द्वारा कोडेकुर्से के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को आरओ व वॉटर कूलर प्रदान किया। आपको बता दें कि कोडेकुर्से विद्यालय में लगभग पाँच सौ से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जो कि पिछले कई वर्षों से आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर थे। विद्यालय के प्राचार्य श्री चन्द्राकर जी ने जब इस समस्या का जिक्र माइंस प्रबन्धन से किया तो माइंस प्रबन्धन द्वारा इस पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल विद्यर्थियों के लिए वॉटर कूलर तथा आरओ लगाने का प्रबंध किया ताकि विद्यर्थियों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो जाने से बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। गोयल ग्रुप के इस जनोपकारी कार्य के लिए विद्यालय के प्राचार्य नें गोयल ग्रुप को आभार व्यक्त किया। गोयल ग्रुप के सहायक महाप्रबंधक डी एन मोहन्ता ने बताया कि उनका संस्थान इस तरह के जनोपकारी कार्य पहले भी करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post