स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत श्रमदान कर स्वच्छ्ता अभियान चलाया,नरहरपुर नगर मे आम जनता के अलावा शासकीय अधिकारी कर्मचारी व विद्यालयिन बच्चे हुये शामिल.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर- स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत 1 अक्टूबर 2023 रविवार को श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाने की कड़ी में आज प्रातः से ही नगर के हर क्षेत्रों में वृहद रूप से सामुहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारी सलाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोशन सिंह ठाकुर सहित पार्षदों नामांकित पार्षदों जन प्रतिनिधियों, कालेज के प्राध्यापकों एवं एन.सी.सी.कैडेट कालेजों के विद्यार्थियों ने स्व स्फूर्त होकर नगर के अलग अलग स्थानों में स्वच्छता अभियान से जुडकर साफ सफाई किये।
स्वच्छता अभियान प्रातः 10 बजे से प्रारंभ मे समस्त पार्षदों नामांकित पार्षदों, अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा शासकीय नवीन महाविद्याल के प्राचार्य तथा प्राध्यापकों, विद्यार्थियों व नगर वासियो के द्वारा महाविद्याल परिसर, खेल मैदान परिसर, बैंक परिसर, तालाब किनारे, बाजार परिसर के अलावा समस्त शासकीय कार्यलय परिसरो तथा नगर वासियो द्वारा अपने अपने घरों के साथ धार्मिक स्थलों मे स्वच्छता अभियान में सहभागी बन श्रम दान कर साफ सफाई किये। बतादे कि सुबह से नगर में स्वच्छता का माहोल था, लोगों ने स्वस्फुर्थ जुडकर अपने अपने हिसाब से शहर में श्रम दान कर साफ सफाई किये। साफ सफाई के तहत सडको, गलियों, सार्वजनिक स्थानों, मुक्तिधाम, तालाब, स्कूल मैदान, बस स्टैण्ड, आदि क्षेत्रों में झाडू लगाकर श्रमदान कर माहत्मा गांधी के सपनो को साकार किया l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post