अहंकार रूपी रावण का किया गया वध , रामलीला का हुआ मंचन, खरोरा में आयोजित हुआ विशाल दशहरा..... छत्तीसगढ़ समाचार TV

 रोहित वर्मा खरोरा:- विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य की विजय और बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक का पर्व है । इस पर्व पर अहंकार और घमंड के प प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया।विजयादशमी के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी क्रिकेट स्टार ग्रुप एवं प्रयास युवा मंच के तत्वावधान में खरोरा नगर में विशाल दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया।इस आयोजन का मुख्य आकर्षण 61 फीट का विशालकाय रावण और कटक (उड़ीसा) से आये जबदस्त आतिशबाजी रही। आदर्श श्री राम लीला मंडली धौराभाठा से आये मंडली वालो की सुमधुर संगीत, मुख्य पात्रों सहित सभी पात्रों का अभिनय और प्रस्तुति अत्यंत ही मनमोहक रहा। लगभग 20 हजार से भी अधिक की संख्या में खरोरा नगरवासियों सहित क्षेत्रवासियों ने इस कार्यक्रम की भव्यता का आनन्द लिये।*
सर्वप्रथम समिति के ही ऊर्जावानके मनमोहक पात्र में तत्पश्चात क्रिकेट स्टार ग्रुप के अध्यक्ष राजा भाटिया लंकापति रावण की भयावह पात्र में पूरे नगर वासियों को बग्गी रूपी रथ में सवार होकर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान करने हेतु आमंत्रित करते हुए पूरे खरोरा नगर का भ्रमण किये। रामलीला मंचन कार्यक्रम सर्वप्रथम समिति के वरिष्ठ सदस्यों सहित भगवान श्री राम चन्द्र जी की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ।* मिनी स्टेडियम की आसपास मैदान सड़के खचाखच भीड़ से भरी रही, लोगों को पैर रखना जगह के लिए मशक्कत करनी पड़ी रावण दहन को देखने के लिए लोग अपने परिवार के साथ शाम 5:बजे से पहुंचने लगे थे । हजारों की संख्या में दर्शक इस आकर्षक कार्यक्रम के साक्षी रहे, उपस्थित अतिथियों सहित पासधारी लगभग 3 हजार दर्शकों के लिए कुर्सीयों की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा किया गया था साथ ही जिनके पास, पास नही था उनके लिए मैट की पर्याप्त व्यवस्था समिति द्वारा किया गया था।
*आयोजन समिति के द्वारा समस्त नगरवासियों व क्षेत्रवासियों के द्वारा इस आयोजन में किये गये प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए अनेक अनेक आभार व्यक्त किए साथ ही सदैव साथ, सहयोग व विश्वास प्रदान करने अपेक्षा व्यक्त किये।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post