RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल -- 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा जिमनास्टिक प्रतियोगिता गौरेला पेंड्रा मरवाही में 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होगी। जिसके लिए टीम 8 अक्टूबर को रवाना हुई जिसमे कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल ब्लॉक से 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री एस पी कोसरे, कांकेर जिला जिमनास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल कोमरे द्वारा एवं सचिव श्री संजय वस्त्राकार सभी सदस्यों द्वारा बधाइयां दी गई। साथ ही बीआरसी श्री आर आर यादव छात्रावास अधीक्षक दुर्गूकोंदल श्रीमति शैलेन्द्री मरकाम, राकेश्वरी देशलहरे, सेजस दुर्गूकोंदल के प्राचार्य एडी दास व्यायाम शिक्षक हरीश नागराज एवं ड्यूटी शिक्षक सुचिता उइके जिमनास्टिक कोच राजेश कुर्रे अन्य सभी ने देर सारी शुभकामनाओ के साथ टीम को रवाना किया और मेडल जीतने के कामनाओ के साथ बधाईयाँ दिए। कांकेर जिला जिमनास्टिक संघ से सहयोग राशि दी गई साथ ही मेडल जीत के आने पर ईनाम खेल ड्रेस देने कि बात कही सचिव संजय वस्त्राकार सर द्वारा कांकेर जिला में जिम्नास्टिक खेल में यह दूसरी बार राज्य स्तर में जिमनास्टिक खिलाड़ियों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है जिसमें पिछली बार संख्या 11 थी जो इस बार बढ़कर 24 हो गई है। यह बिल्कुल गौरव की बात है अध्यक्ष और सचिव द्वारा खेल को बढ़ाने में पूरा योगदान दिया जाएगा और इस खेल को बढ़ाने में संपूर्ण योगदान देकर खिलाड़ियों के आगे बेहतर भविष्य हेतु हमेशा हिस्सा लेता रहेगा प्रतियोगिताओं में।जिससे खिलाड़ियों का बेहतर भविष्य बन सके और उनके लगातार अभ्यास हेतु आगे काम किया जाएगा।
Tags
खेल