पवन बघेल तिल्दा नेवरा -- विकास खंड तिल्दा के शालाओं से संकलित मिट्टी को विकासखंड से जिला कार्यालय ससम्मान प्रेषित किया गया। इसमे तिल्दा विकासखंड के समस्त संकुल के शालाओं से गाँव से एकत्रित मिट्टी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित करने तिल्दा विकासखंड से जिला कार्यालय रायपुर भेजा गया। इस मिट्टी से राष्ट्रीय राजधानी में अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा तथा विकास खंड तिल्दा से एकत्रित मिट्टी का भी राष्ट्रीय राजधानी में अमृत वाटिका के निर्माण में योगदान रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी में श्री ईश्वरी प्रसाद वर्मा, प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला किरना द्वारा कलाकृति अमृत कलश में शालाओं द्वारा एकत्रित मिट्टी को प्रेषित किया गया।इस कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एल के ज़ाहिर, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री व्यासनारायन आर्य, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक श्री संतोष कुमार शर्मा, कार्यालय कर्मचारी श्री नरेन्द्र वर्मा, श्रीमती केशरी निषाद, श्रीमती सुविधा सिंह,माया वैष्णव, चमन साहू,समन्वयक श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर, श्री नरोत्तम ध्रुव, श्री गिरवर सोनी, श्री भूपेंद्र साहू, राजेश सिंग आदि उपस्थित थे।
Tags
खबरें