दिनेश साहू चारामा-- नगर पंचायत चारामा के वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद नरेन्द्र यादव के द्वारा पार्षद निधि की राशि से युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा को नगर के विभिन्न सेवा कार्यों के लिए ई रिक्शा लोडर प्रदान की गई है। जिसका शुभारंभ भानूप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी, राज्य गौसेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन, एल्डरमेन सत्यजीत यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
नगर पंचायत के पार्षद एवं राज्य गौसेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव ने बताया कि संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से गौसेवा कार्य सड़क दुर्घटना में मृत गौवंश को उठाकर विधिवत अंतिम संस्कारकरना, घायल गौवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर निरंतर उपचार व खाना की व्यवस्था करना, लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करना, गर्मियों में सभी वार्ड में गौजल पात्र की व्यवस्था करना, वृक्षारोपण व नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग की डिवाइडर पर सौंदर्यीकरण के लिये पौधारोपण करना, जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान करना, नेकी की दीवार के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध कराना, सड़क सुरक्षा के लिये कार्य करना, विभिन्न महामारियों से सुरक्षा हेतु लोगों को जागरुक करना, युवाओं को कैरियर गाइडेंस एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना जैसे कार्यों को लगातार करते आ रहे हैं। संस्था का कार्य जनसहयोग से ही संचालित किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू ने पूर्ण विश्वास दिलाया कि यह सेवारथ नगर पंचायत चारामा के विभिन्न सेवा प्रकल्प के कार्यों में ही उपयोग किया जाएगा । युवा शक्ति समाज सेवी संस्था के द्वारा ई रिक्शा प्रदाता एवं नगर पंचायत चारामा का आभार व्यक्त किया गया हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के सलाहकार मदन जैन,संरक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू,सचिव देवेन्द्र सिन्हा,सदस्य सूर्या नेवेन्द्र,लिकेश धृतलहरे,अश्वन सोनी,पंकज यदु,पंकज सिन्हा लोकेश बबलू नागवंशी, गोलू डीगेंद्र साहू एवं नगर पंचायत चारामा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।