संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- आज से 2 साल पहले सड़कों से रेस्क्यू कर लाई गई महिला जिसे केशकाल घाट के नीचे खालेमुरवेड से रेस्क्यू कर लाया गया था सेंदरी में इलाज के बाद शांति फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र कोण्डागांव लाया गया वह अपने बारे में कुछ भी बोल पाने को सक्षम नहीं थी ज्यादातर लोगों का सही नाम की जानकारी न होने के कारण संस्था के द्वारा उनका नामकरण भी किया जाता है इस बीच इनका नाम संस्था द्वारा कुमारी रख दिया गया लगातार परिवार के तलाश करने के बाद एक दिन जानकारी आया की यह जिला बिलासपुर पंचायत कोटा ग्राम झिंगटपुर की निवासी है परिवार भी है और इसका नाम सुन्नी बाई केवट है पति का नाम शिवचरण केवट है
जब इस महिला को पहली बार खालेमुरवेड में देखा गया था यह काफी गंभीर स्थिति में सड़क में किसी गाड़ी ने पपीता को रौंद कर चला गया था उसे खाते पाई गई थी जिनकी स्थिति काफी गंभीर थी महिला को जब इलाज के बाद पुनर्वास केंद्र भी लाया गया तो यह हेपेटाइटिस बी से ग्रसित थे जिनका प्रमुखता से इलाज करा कर पूर्ण रूप से स्वस्थ किया गया परिवार की जानकारी के बाद परिवार को समझाया गया कि अब यह पूर्ण रूप से स्वस्थ है और परिवार के साथ रहने योग्य है तो परिवार ने झींगतपुर जनपद कोटा जिला बिलासपुर से लेने के लिए कोण्डागांव पुनर्वास केंद्र पहुंचे और पुनर्वास केंद्र में प्रशासन की योजना का काफी तारीफ किया क्योंकि यह परिवार अपने महिला को 5 साल के बाद अपने परिवार में वापस ले जा रहा था उसे खुशी का कोई मोल नहीं है जो खुशी उसे महिला को अपना परिवार मिलकर हुआ और जो खुशी उसे परिवार को अपने घर की महिला के मिलने से हुआ शांति फाउंडेशन का आप सभी से विनम्र निवेदन है जो लोग सड़कों पर गंभीर जीवन बीतने पर मजबूर है आप लोग हमसे जुड़े और ऐसे परिवार और ऐसे लोगों का जरूर सहयोग करें हमसे जुड़ने के लिए हमारे वेबसाइट Shantifoundationind.org में जा कर फार्म भर समाज में अपनी भूमिका निभाये अपना सहयोग दे।
Tags
CG खबर