स्कूली बच्चों के साथ मनाया वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम, किया गया विविध कार्यक्रम..... छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - वनस्पतियों व जीवो की रक्षा एवं संरक्षण के उद्देश्य से प्रति वर्ष अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में मनाये जाने वाला वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम वन मंडल के अंतर्गत परिक्षेत्र नरहरपुर रेंज प्रशासन द्वारा ग्राम अभनपुर के कन्या हायर सेकेण्डरी के स्कूली बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया l तथा स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया, वही उपस्थित प्रवक्ताओ ने अभनपुर के सरपंच भाऊ राम भास्कर, ने वन व वन्यप्राणियों के महत्व को बताया वही उपवन मण्डलाधिकारी आर. एस. मरकाम ने वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए बताया कि वन्य जीवन प्रकृति कि अमूल्य देन हैं भविष्य में वन्य जीव कि समाप्ति की आशंका के चलते सबसे पहले 7 जुलाई 1956 को वन्य जीव दिवस मनाया गया था l तड़पश्चात बाद में प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में सप्ताह भर वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता हैं वन्य प्राणी सप्ताह की थीम हैं वन्यपजीव संरक्षण के लिए साझेदारी l चुंकि भारत देश अलग अलग प्रजातियों के पेड़ पौधे व जीव जंतुओ का होने के कारण अत्यधिक जैविक विविधता वाले देश के इस समृद्ध आवरण को संरक्षित करने के लिए उचित शिक्षा औऱ जागरूकता की आवश्यकता हैं l नरहरपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने भी वन्य संरक्षण पर अपने विचार रखे l साथ ही वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर विविध कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग लेते हुये वन्यप्राणियों पर आकर्षण निबंध लिखकर अपने अपने ओर पुरुष्कार को किये जिसमें निबंध प्रतियोगिता मा. शा. प्रथम आदित्य कुमार भाष्कर 6वीं, द्वितीय विमल भास्कर 7 वीं तथा तृतीय युवराज यादव 8वीं रहे l वही निबंध प्रतियोगिता है हाई स्कूल प्रथम कुमारी सुरभि सरोज 10वीं द्वितीय दुष्यंत कुमार 9 वीं व तृतीय गौरी विश्वकर्मा 9 वीं रहा वही निबंध प्रतियोगिता हयार सेकेण्डरी स्कूल प्रथम कुमारी मधुलिका कोर्राम 12 वीं, द्वितीय शत्रुपा मण्डावीं 12वीं तृतीय रमन प्रधान 11 वीं रहे चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कौशल कुमार भास्कर 11वीं, द्वितीय खुशयाली जैन 12वीं तृतीय रंजीत प्रधान 12वीं रहे l चित्रकला प्रतियोगिता हाई स्कूल प्रथम कु. खुशबु नेताम 9 वीं , द्वितीय श्वेता यादव 10वीं तथा तृतीय तोशी मण्डवी रही सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रसस्ती प्रमाण पत्र व शील्ड पुरुष्कार प्रदान किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य आरपी नेताम, नरेंद्र कुमार सोनी, डिगेशवरी गांडे, संगीता कोमरे, शिल्पी श्रीवास्तव, रूपेंद्र रामटेके, सम्पत नेताम, कमलेश दुबे, मुकेश मरकाम, हीरालाल कुंजाम, तामेश्वर सिन्हा, गौतम कुमार एलमा, जमील अहमद, जनताराम यादव, तुलाराम मण्डवी, भिरेन्द शोरी, सरस्वती गोटी, ललित मैरिया, जीएस नेताम, विष्णुराम नेताम, रिकेश्वर जैन, पंचम नेताम, फूलचंद नाग, भैरम सिंह नेताम, आदि उपस्थित थे मंच संचालन सोहन दास मानिकपुरी ने किया l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post