संजय शेंडे ब्यूरो चीफ एम एम सी-- ग्राम पंचायत हलोरा के आश्रित ग्राम पिटेमेटा से आमाकोडो पहुंच मार्ग का भुमिपुजन किया गया। भारत के आजादी के बाद आज चार पुलिया निर्माण कार्य का भुमिपुजन किया गया। बरसात में आने जाने से गांव वालों को बड़ी दिक्कत होती थी खासकर बरसात में आने जाने से जिंदगी और मौत का सामना करना पड़ा था डिलीवरी के लिए महिलाओं को खाट पर उठाकर ले जाना पड़ता था आज तेईस साल के बाद ग्राम वासियों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि जिंदगी और मौत से छुटकारा मिलेगा पुलिया निर्माण होने से आवागमन में कोई समस्या नहीं होगी। एल डब्ल्यू ई मद से 33,50 लाख राशि स्वीकृत किया गया। पिटेमेटा आमाकोडो के समस्त ग्राम वासियों के हाथों से भुमिपुजन पुलिया निर्माण कार्य संपन्न किया गया ग्राम पंचायत हलोरा सरपंच मानसाय तुलावी, उपसरपंच लंकेश उसेंडी, ग्राम पटेल दयाराम तुलावी, ग्राम गायता ईस्षूराम तुलावी, ग्राम पंचायत सचिव शंकर लाल माहला और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Tags
जनजीवन