मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर- 2 अक्टूबर को नगर के सांस्कृतिक भवन में डड़सेना कलार समाज ब्लॉक नरहरपुर का संभागीय अध्यक्ष के निर्देशन में बैठक आयोजित की गई, जिसमें संभागीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम गजेंद्र, झाडूराम नेवेन्द्र, संभागीय संरक्षक सोनीलाल जैन, संभागीय महामंत्री देवकुमार जैन संभागीय कोषाध्यक्ष नंदकुमार जैन, जिला अध्यक्ष सुखित जैन, चारामा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल गजेंद्र,नरहरपुर ब्लॉक अध्यक्ष मनीराम सिन्हा एवं नेकराम सिन्हा, लता जैन, लीला सिन्हा, केंद्रीय पदाधिकारी जिला ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों एवं सामाजिक बन्धुओं की उपस्थिति में सर्वप्रथम माता बहादूर कलारिन भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारम्भ किया गया।
वही संभागीय पदाधिकारियो के उदबोधन पश्चात कई विषयों पर लम्बी चर्चा किया गया और केंद्रीय नेतृत्व ने शपथ ग्रहण के बाद बस्तर संभाग के डड़सेना कलार समाज सभी मण्डल को ब्लॉक का दर्जा देकर जिलाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी की नियुक्ति कर शपथ भी हो गया जिसका लगातार पूर्व मण्डल नरहरपुर सरोना चारामा क्षेत्र के पदाधिकारियो ने मण्डल को विलोपित कर ब्लाक गठन का शिकायत केन्दिय पदाधिकारी को किया था जिसका सभी उपस्थित सामाजिक बन्धुओं से चर्चा उपरांत संभागीय अध्यक्ष ने नरहरपुर एवं सरोना को अलग अलग कर ब्लाक का दर्जा दिया गया और नरहरपुर ब्लाक दो तहसीलों में राजस्व तहसील है जिसमे जो गाव नरहरपुर तहसील में आयेगा वो नरहरपुर ब्लाक में और जो सरोना तहसील के गाँव आएगा वो सरोना ब्लाक में रहेगा साथ ही धमतरी जिले के गाँव नरहरपुर ब्लाक में रहेगा और 11 गाँव जो जिस ब्लाक में आते है वह अपने अपने ब्लाक में रहेगा आदि विषयों पर सभी की सहमति से पारित किया गया शीघ्रता से नया ब्लाक सरोना का केंद्रीय नेतृत्व गठन कर कार्य भार सौपेंगे। साथ ही बस्तर संभाग के हर गावो में भगवान सहस्त्र बाहू अर्जुन की जंयती मनाने का निर्णय लिया गया।
Tags
समाजिक