रोहित वर्मा खरोरा:-- जियो द्वारा फाइबर केबल बिछाने के लिए पिछले एक माह से नगर के मुख्य मार्ग पर गड्डे कर रही है और उनपर मुरुम डालकर अपना काम ख़त्म कर दे रही. वहीँ सबसे गौर करने योग्य बात यह है सीसीरोड, डामर रोड को तोड़कर ठेकेदार द्वारा मुरुम डालकर गड्डा पाटकर खाना पूर्ति किया जा रहा है. जिससे रोड पूरी तरह से उबड़ - खाबड़ हो गई है जिससे कई मोटरसाइकिल चालक उसमे स्लिप होकर गिर भी गए है. वहीँ मुरुम डालने के कारण रोड पर धूल इकट्ठा हो गई है और गाड़ियों के चलने पर धूल उड़ने से आसपास के लोगो को काफ़ी परेशानिया हो रही है.
वहीँ दूसरी ओर कई वार्डो मे जबसे जियो ने यह गड्डा किया है उसके बाद से नल से गंदा पानी निकल रहा है.और लोग यह गंदा पानी को उबाल कर पिने के लिए मजबूर है.
वार्ड 13 के अमित अग्रवाल ने कहा की नल से रोजाना पानी गंदा आ रहा इसकी शिकायत सभी अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों को की गई है.
वही पार्षद वार्ड क्रमांक 3 राहुल मरकाम ने कहा की गंदा पानी पीकर कई लोग बीमार पड़े है और इसकी शिकायत उन्होंने भी की है लेकिन नगर पंचायत मे कोई सुनवाई नहीं हो रही है, उन्होंने अपने वार्ड के लोगो के लिए साफ पानी की व्यवस्था की है पर उनका कहना है की नगर के लोगो को गंदे पानी की समस्या है और कोई ध्यान नहीं दे रहा, गंदा पानी पिने के कारण सिलतरा मे कई लोग पड़ चुके है बीमार उसके बाद भी इस तरह की लापरवाही अधिकारियो की कार्यशैली पर सवाल उठाता है।
Tags
खबरें