रोहित वर्मा खरोरा- नगर सहित ग्रामीण अंचलों में नवरात्रि की धूम मची हुई थी । नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना में भक्तमय हो गए थे।खरोरा में दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जन के पूर्व मादर की थाप में सेवा समितियों द्वारा सेवाजस गीत गाते हुए और युवा वर्ग वही छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांग को अपने जीभ में धारण किया गया था और नौ देवी दुर्गा समितियों के सदस्यों द्वारा माता रानी को नम आंखों से विदा करने के पश्चात गांव में के शीतल मंदिर में माता की पूजा अर्चना की गई और मादर की थाप में सेवा समिति के सदस्यों द्वारा माता रानी की प्रतिमाओं को नगर के प्रमुख चौक चौराहे से जस गीत गाते हुए मां को बिदा किया गया । वही जस गीत में कुछ महिलाएं देवता भी चढ़े हुये थे। इस विदाई यात्रा में सेवा जस गीतों की भारी धूम देखने को मिली । शारद मोर शक्ति माँ कंकालीन मोर माता ,, कौन नगर से निकले देवी कालिका जैसे शक्ति गीतों पर माता भक्त नाच गा रहे थे। । इन शक्ति गीतों पर माता भक्त नाच गा रहे थे। माँ दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गई । मां दुर्गा की प्रतिमाओं को मांदर की थाप में जस गीत गाते हुए भ्रमण कराते हुए । वही ग्राम केशला के बरधवा तालाब में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर विसर्जन किया गया। मां के जयकारों से पूरा गांव भक्तमय मैं डूब गया माता रानी की विदाई में भक्तों के आंख से आंसू छलक पड़े नम आंखों से माता रानी को दी विदाई दी । मां को अंतिम विदाई देने नगर के दोनों मुख्य सड़कों पर दुर्गा माता की विदाई करने वालों भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी । समापन के बाद लोगों को प्रसाद वितरण किया गया की।
Tags
पर्व/ उत्सव