RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल -- विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम पंचायत साधुमिचगांव के आश्रित गांव ओडाहूर के ग्रामीणों ने पंचायत के द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं करने से खुद चंदा इकट्ठा कर और श्रमदान कर सड़क की मरम्मत किया। ग्राम पटेल मेघनाथ दुग्गा, गायता सियाराम दुग्गा, गणेश मरकाम, सोनसिंह दुग्गा, जगनाथ दुग्गा, कन्हैया सलाम, केजाराम नरेटी ने बताया कि ग्राम पंचायत साधुमिचगांव के आश्रित गांव ओडाहूर है। यहां साधुमिचगांव और ओडाहूर के मध्य कच्ची सड़क है जिसे हमने मरम्मत करने की गुहार लगाई लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच ने फंड नहीं होने की बात कही जिससे हमने गांव में बैठक आयोजित कर राय मशविरा किया और प्रत्येक घर चंदा इकट्ठा कर जेसीबी मशीन और गांव के ट्रेक्टर लगाकर सड़क की मरम्मत किया गया और दो दिन तक सभी ग्रामीणों ने श्रमदान किया। इन्होंने बताया कि हमारा गांव माइंस प्रभावित गांव है, लेकिन यहां चलने लायक सड़क नहीं है। शासन प्रशासन भी सड़क मरम्मत के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। बुनियादी सुविधाएं भी यहां नहीं है। सड़क, बिजली, शिक्षा से भी ओडाहूर गांव वंचित हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी यहां मानिटिरिंग नहीं कर रहे हैं। कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, जनपद पंचायत की सुविधा भी यहां नहीं पहुंच पा रही है। खनिज न्यास निधि की राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। लेकिन माइंस प्रभावित गांव के लिए राशि खर्च नहीं किया जा रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार करोड़ों रूपए की बजट हर साल बजट सत्र में पेश करती है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के करोड़ों रूपए बजट का प्रावधान होने के बावजूद हम चंदा इकट्ठा कर सड़क की मरम्मत कर रहे हैं।
Tags
जनजीवन