विकास खण्ड नरहरपुर के अंतर्गत ग्राम बनसागर में दशहरा पर्व पर बाल कलाकारों के द्वारा रामलीला का किया मंचन..... छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर -26 अक्टूबर को विकास खण्ड नरहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बनसागर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व के उपलक्ष्म में रामलीला का आयोजन कर धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व। ग्राम बनसागर में 70 वर्षों से रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।
ग्राम बनसागर में चार दिनों तक लगातार रामचरित्र मानस पर आधारित रामलीला का मंचन किया गया वही रामायण मंडली ग्राम बनसागर के मैनेजर लखनलाल कुंजाम, रामकृष्ण पटेल, सूरजलाल वट्टी ने बताया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष में विजयदशमी दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर असत्य पर सत्य की जीत बुराई पर अच्छाई तथा अज्ञान पर ज्ञान की विजय यह संदेश विजयदशमी दशहरा पर्व में हमें मिलता है इसके साथ-साथ अपने अंदर की बुराई ईर्ष्या द्वेष अंतर कलह घमंड अहंकार को त्याग का आदर्श जीवन जीने का मार्ग दिखाती है इस रामलीला मंचन में बाल कांड से लेकर आरिडया कांड, किष्किंधा कांड, लंका कांड, एवं भगवान श्रीराम सीता, लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हनुमान मेघनाद, कुंभकर्ण, विभीषण, एवं अन्य पात्रों का चरित्र उल्लेख मंचन के माध्यम से किया गया वहीं विजयदशमी के दिन प्रभु श्री राम ने रावण का वध करते समय रावण के अहंकार का भी मर्दन किया था। एवं रावण का अहंकार और उसके वचनों का उल्लेख रावण दहन के दौरान किया गया और रावण वध की गई और लोग दशहरा पर्व की बधाई एक दूसरे को दी गई रावण वध के बाद मंचन में राजतिलक कार्यक्रम का आयोजन समिति के द्वारा किया गया जिसमें राजतिलक में राम दरबार हनुमान राम सीता लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का राज्याभिषेक राजतिलक का प्रस्तुति रामलीला के कलाकारों के द्वारा दी गई जिसमें गांव के लोगों के द्वारा दान स्वरूप नगद राशि ‌अनाज भेंट की, इस रामलीला कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से रामकृष्ण पटेल, कृष्णा राम मंडावी लखन कुंजाम सूरज लाल वट्टी, श्रवण साहू, किशन कुंजाम, मनसुखा निषाद,राजकुमार निषाद, वाद्य यंत्र पक्ष में रामदयाल वट्टी,बनवारीराम नेताम, चेतन परडोटी, बुद्धू राम सुरोजिया,मानसाय नेताम, जगनमोहन मंडावी काशी कुंजाम बाबूलाल गजीर,रामजीवन पटेल, संजीव पटेल,उमेश कुमार साहू, मिलक राम वट्टी ,प्रेमलाल कुंजाम, उपेंद्र कुंजाम, गोपीचंद सेन,परशुराम नेताम, हरिशंकर कुंजाम, रैनलाल चक्रधारी, रोहित साहू,भानुराम नेताम,उमेश साहू, रविंद्र यादव, गोविंद पटेल, इतवारी राम नेताम, आदि रहा तथा कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार साहू के द्वारा किया गया l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post