मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर-महाशक्ति के उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र नगर के अलावा पुरे अंचल में धूमधाम से आश्विन शुक्ल प्रतिपदा यानी 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया , जो 23 अक्टूबर महानवमी तक चलेगा. इस बार नवरात्रि संपूर्ण नौ दिन का है. 23 अक्टूबर को नवमी को चंडी देवी की पूजा और बलिदान आदि कर सकते हैं.।
वहीं इस बार 23 अक्टूबर को ही विजयादशमी भी होगी.वही घर और मंदिरों में विधि विधान से कलश स्थापना की गई। मां भगवती के प्रथम स्वरुप में शैलपुत्री माता का पूजन किया गया। नौ दिन तक चलने वाला नवरात्र महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। सुबह के समय विधि विधान के साथ कलश स्थापना और मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। नगर के सभी सार्वजनिक पंडालों में मां दुर्गा की स्थापना की गई। उधर, नवरात्रि के चलते नगर के माँ शीतला मंदिर में भी पूजा अर्चना करने के लिए देवी भक्तों का तांता लगा रहा। देवी भक्तों ने विधि विधान से मां भगवती की पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की। मां भगवती के जयकारों से मंदिर व पंडाल गूंज उठे हैं। देवी भक्तों ने उपवास रखकर माता रानी का ध्यान किया और उनकी पूजा-अर्चना की। जिससे नगर व अंचल भक्तिमय हो गया हैं वही 16 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति नरहरपुर के तत्वाधान छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम माटी के सिंगार ग्राम गिरहोला चारामा के प्रसिद्घ कलाकरों की टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जावेगी l
Tags
धार्मिक