मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर- 5 अक्टूबर गुरुवार छ. ग. शासन के आदेशानुसार प्रदेश के समस्त सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना के मेंन्यू में सप्ताह में एक या दो दिन अंडा शामिल करने आदेश जारी कर कड़ाई से पालन करने कहा गया था किन्तु विकास खंड नरहरपुर में इस आदेश का पालन कतई नहीं हो रहा हैं जिसे लेकर विकास खंड 23 मितानिन प्रशिक्षकों के नेतृत्व में लगभग साढ़े तीन सौ महिला पुरुष ग्रामीण अपने अपने गांव से आवेदन लेकर खंड शिक्षा कार्यालय पहुँच कर खंड शिक्षा अधिकारी कीर्ति कुमार साहू सौजन्य भेंट कर विकास खंड के सभी सरकारी स्कूलों के मध्यान्ह भोजन के मैंन्यु में अंडा शामिल किये जाने की मांग किये।
मांग के आधार पर सभी स्कूलों के प्रधान पाठको का बैठक बुलवाकर उक्त बातो को रखने की बात कहीं l वही वेदबत्ती कावड़े चनार, दिरझा कावड़े चनार, गीता बाई, सरिता, रंजीता, जमुना बाई, फूलो बाई, सुनंदा तथा गंगा बाई पार्वती चरभट्ठी, व कांति बाई चरभट्ठी आदि महिलाओ ने कहा कि अंडे सबसे अधिक पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थों में से एक हैं जिनमें अच्छी गुणवत्ता, जैवउपलब्ध और सुपाच्य प्रोटीन के साथ-साथ फोलेट, जस्ता, विटामिन ए, बी 12 आदि पोषक तत्व होते हैं, उनके पोषण मूल्य पर कभी संदेह नहीं किया गया।
वही छ. ग.में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे दलित, आदिवासी, ओबीसी और धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों से हैं और घर पर अंडे भी खाते हैं उन्होंने कहा कि कांकेर जिले में हमारे विकास खंड को छोड़कर सभी जगह स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के मैंन्यु के आधार पर सप्ताह में एक या दो दिन अंडा परोसा जाता हैं पर हमारे विकास खंड के स्कूलों में क्यों नहीं l तत्काल बच्चों के लिए मध्यन्ह में अंडे दिए जाने कि मांग की l इस अवसर पर विशेष रूप से ब्लॉक समन्वयक गणेशया शोरी, हेमलता साहू, स्वास्थय पंचायत समन्वयक कुमुदनी गोस्वामी, मितानिन प्रशिक्षक विनीता सुरोजिया, शान्ति सुरोजिया, फूलबासन जैन, चन्द्रिका पटेल सहित ब्लॉक के समस्त मितानिन प्रशिक्षक उपस्थित थे l
Tags
माग